Sehore News Today: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में आज शनिवार (7 सितंबर) से दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया है. इस मौके पर प्रदेश भर में घर, पंडालों और मंदिरों में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.
इस दौरान भोपाल के नजदीकी सीहोर जिला मुख्यालय पर प्राचीन श्री गणेश मंदिर में 10 दिवसीय मेले का आयोजन होगा. भगवान चिंतामन के दर्शन करने के लिए पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
देश भर में हैं सिर्फ चार मंदिर
खास बात यह है कि पूरे देश भर में इस तरह के चार मंदिर हैं, जिसमें सीहोर, उज्जैन, गुजरात और राजस्थान में स्थित है. इसी तरह दस दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. यहां 200 से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.
बता दें, प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त भगवान गणेश के इस ऐतिहासिक मंदिर में दस दिनों तक हजारों भक्त दर्शन लाभ लेने के पहुंचते है. पेशवाकालीन इस मंदिर में साल भर तक लोगों का आना जाना रहता है, लेकिन इन दस दिनों का विशेष महत्व होने से भारी भीड़ उमड़ती है.
मंदिर को लेकर ये कहानी है मशहूर
हालांकि पूरे साल यहां पर प्रदेश स्तरीय वीआईपी लोग दर्शन करने और अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. सीहोर का यह मंदिर काफी प्राचीन बताया जाता है. दंतकथा है कि यहां विराजमान प्रतिमा पार्वती नदी से निकली थी और जब इसे कहीं ले जाया जा रहा था तो यही रह गई और मंदिर की स्थापना हो गई.
यह सुप्रसिद्ध मंदिर मंडल पेशवा कालीन बताया जा रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि इसे बाद में मंदिर के बड़े आकार में पेशवाओं ने निर्माण कराया तभी से यह प्रदेश में ख्यात नाम हो गया.
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
उत्सव के दौरान गणेश मंदिर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जिसमें गणेश मंदिर के अंदर, बाहर और पार्किंग में दो पारी में जवान तैनात रहेंगे, इसके अलावा दस चेक पाइंट बनाए जाएंगे. आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए आने वालों के लिए इंदौर नाके से एकल मार्ग रहेगा.
दूसरी तरफ निकासी शुगर फैक्ट्री चौराहे वाले रास्ते से रहेगी. दस दिवसीय मेले में इस मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा नगर पालिका द्वारा गणेश मंदिर के सामने बाइक और अन्नपूर्णा कालोनी में और उसके सामने दोनों जगह चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
ऐसे पहुंचे चिंतामन गणेश मंदिर
- अगर आप भोपाल की तरफ से पुराने हाइवे से आ रहे हैं, तो भोपाना से बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा, तहसील चौराहा, शुगर फैक्ट्री चौराहा से बाएं हाथ पर मुड़कर गणेश मंदिर पहुंच सकते हैं.
- अगर भोपाल- इंदौर हाइवे से होते हुए आ रहे हैं, तो सैकड़ाखेड़ी मार्ग से प्रवेश कर पोस्ट ऑफिस चौराहा से बाएं तरफ मुड़कर अस्पताल चौराहा, तहसील चौराहा, शुगर फैक्ट्री चौराहे से बाएं हाथ पर मुड़कर गणेश मंदिर पहुंच सकते हैं.
- इसके अलावा क्रिसेंट के सामने से प्रवेश करते हैं और इंदौर नाका या इंदौर की तरफ से आ रहे हैं, तो सोया चौपाल से होते हुए मंत्री पेट्रोल पंप के बगल से दशहराबाग होते हुए कर्बलापुल से सीधे गणेश मंदिर तक पहुंच सकते हैं.
- दर्शन के लिए रेलवे स्टेशन से आते हैं तो आटो या तांगे से जा सकते हैं. अगर पैदल जाते हैं तो तीन किमी दूरी है. पहले शुगर फैक्ट्री चौराहा और दाएं तरफ से दुर्गा मंदिर से मुड़कर गणेश मंदिर तक पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मोहन यादव सरकार ने मध्य प्रदेश के हर जिले में शुरू 'साइबर तहसील', जानें- क्या होगा फायदा?