Anant Chaturdashi: भोपाल के 7 घाटों पर विसर्जित होंगी गणेश प्रतिमाएं, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Bhopal: भोपाल में गणेश प्रतिमाओं के विजर्सन के लिए प्रशासन ने 11 क्रेन और 3 स्लाइडर की व्यवस्था की है. भोपाल के हथाईखेड़ा, मालीखेड़ी, बैरागढ़ घाट और शाहपुरा में कुंड की भी व्यवस्था की है.
Bhopal News: आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भोपाल में प्रशासन ने सात स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की है. भोपाल नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने छोटी मूर्तियों और बड़ी झाकियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है. गणेश प्रतिमाओं के विजर्सन के लिए प्रशासन ने 11 क्रेन और 3 स्लाइडर की व्यवस्था की है. भोपाल के हथाईखेड़ा, मालीखेड़ी, बैरागढ़ घाट और शाहपुरा में कुंड की भी व्यवस्था की है. तीनों ही बड़े घाटों पर तालाब के पानी तक जाने की इजाजत नहीं होगी. यदि कोई जाता है पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी. तीनों की बड़े घाटों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी, इसके लिए प्रशासन ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं तो वहीं ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.
यह है प्रशासन की व्यवस्था
प्रेमपुरा घाट: यहां 3 क्रेन, 2 पोकलेन और एक स्लाइडर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा. बड़ी और छोटी मूर्तियों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट है. बड़ी मूर्तियों क्रेन तक पहुंचाई जाएगी, फिर इन्हें स्लाइडर से पानी में प्रवाहित कर दिया जाएगा. वहीं घाट के पास डी-एरिया में छोटी मूर्तियों का विसर्जन होगा.
खटलापुरा घाट: यहां प्रतिमा विसर्जन के लिए 2 क्रेन, 2 पोकलेन, एक लिफ्टर की व्यवस्था है. यहां एक बड़ा कुंड और एक वॉच टॉवर बनाया है. सातवीं बटालियन के गेट के सामने से केवल बड़ी मूर्तियों को लाया जा सकेगा. घरों-संस्थानों में विराजी गई गणेश प्रतिमाएं लेकर आने वालों को मछलीघर से घटलापुरा की ओर जाना होगा.
कमलापति घाट: यहां 1 बड़ी और 1 छोटी क्रेन, 1 स्लाइडर की व्यवस्था की है. यहां भी एक कुंड बनाया गया है. झाकियों में लाई गई बड़ी मूर्तियों को कमलापति पुल पर ही उतारकर उक्त वाहन को आगे बढ़ा दिया जाएगा. घर-संस्थान में बिठाई गई छोटी मूर्तियों को लेकर पैदल ही पुल से नीचे उतरना होगा.
खुशियां मनाएं, पर यह भी ध्यान रखें
- साल 2019 में भोपाल के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान खटलापुरा घाट में नाव पलटने से 11 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी.
- 2021 में गणेश विसर्जन के दौरान सात लोगों की मौत हुई थी, इसमें चार की मौत भिंड, जबकि 3 की मौत सतना में हुई थी.
- 2022 में मंदसौर जिले में गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बोलिया में प्रतिमा विसर्जन करने गए तीन बच्चों में से एक की मौत हो गई थी. इसी तरह जबलपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंची लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर हिरण नदी में गिर गई थी.
ये भी पढें:
Ujjain Rape News: नाबालिग के साथ रेप मामले में कई खुलासे, बच्ची के लिए लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ