Ganesh Utsav 2022: खंडवा में गणेश चतुर्थी को लेकर जबरदस्त उत्साह, इको फ्रेंडली मूर्ति बनाना सीख रहे बच्चे
पर्यावरण प्रेमी और सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र जौहरी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ स्कूल कॉलेज में छात्र छात्राओं को मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना सिखा रहे हैं.
Ganesh Utsav 2022: खंडवा (Khandwa) में गणेश उत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. एक पर्यावरण प्रेमी मूर्तिकार ने इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमाएं बनवाने का बीड़ा उठाया है. मूर्तिकार सामाजिक संस्थाओं के साथ स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्रों को मिट्टी के गणेश की प्रतिमाएं बनाने का गुर सिखा रहा है. छात्र छात्राएं भी बड़े उत्साह के साथ गणेश की प्रतिमाएं बनाना सीख रहे हैं. उन्होंने घरों में खुद से मिट्टी की गणेश की प्रतिमा विराजित करने का फैसला किया है. पर्यावरण प्रेमी मूर्तिकार ने कहा कि मिट्टी मिट्टी में मिले. इसी सोच के साथ पिछले 6 वर्षों से मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाना लोगों को सिखा रहे हैं. देशभर में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. सार्वजनिक स्थलों के साथ ही घर घर गणेश की प्रतिमाएं विराजित की जाएंगी.
खंडवा में पर्यावरण प्रेमी मूर्तिकार ने उठाया बीड़ा
पर्यावरण प्रेमी और सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र जौहरी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ स्कूल कॉलेज में छात्र छात्राओं को मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना सिखा रहे हैं. धर्मेंद्र जौहरी ने बताया कि सोच है मिट्टी मिट्टी में मिलाना. पिछले 6 वर्षों से लोगों को मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाने की कला सिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मकसद पर्यावरण की सुरक्षा करना है. अभी तक करीब 5 हजार से अधिक लोगों को मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना सीखा चुके हैं.
#खंडवा में #गणेशचतुर्थी के पहले एक पर्यावरण प्रेमी ने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनवाने का बीड़ा उठाया है। धर्मेंद्र जौहरी सामाजिक संस्थाओं के साथ ही स्कूल कॉलेजों में भी जाकर छात्रों को मिट्टी के गणेश प्रतिमाएं बनाना सिखा रहा हैं। #Ganesha @ABPNews@abplive @iampulkitmittal pic.twitter.com/jKe4b1rfj2
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) August 29, 2022
मिट्टी से गणेश की प्रतिमा बनाने की दे रहे ट्रेनिंग
घर पर सीखाने के अलावा निजी स्कूल कॉलेज में जाकर भी मिट्टी से गणेश की प्रतिमाएं बनाने का हुनर सिखा रहे हैं. एक निजी स्कूल के छात्र छात्राओं ने धर्मेंद्र जौहरी से मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाना सीख लिया. छात्र छात्राओं ने गणेश जी के अलग-अलग रूप की प्रतिमाएं बनाई हैं. छात्रा आकांछा खेड़े ने कहा कि खुद से बनाई गई मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं ही घरों में स्थापित करेंगे. रोजाना 10 दिनों तक गणेश जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के बाद मिट्टी की प्रतिमा का विसर्जन करेंगे.
Jabalpur News: साइकिल सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस, एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल