Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को इंदौर क्राइम ब्रांच व खुड़ैल पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आए. दरअसल, इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में वन्य जीवों की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय था, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा लगातार दी जाती रही है. हाल ही में गिरोह में 5 सदस्य तेंदुए की खाल और दर्जन भर नाखून बेचने के लिए सक्रिय हुए थे, जिसकी जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय खुड़ैल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 5 तस्करों को 70 लाख की कीमत रखने वाली खाल, नाखून और अन्य अंगों समेत गिरफ्तार किया है.


बता दें कि तेंदुए की खाल और नाखून तांत्रिक क्रियाओं में इस्तेमाल किए जाते हैं और अनैतिक लाभ उठाने के हिसाब से गिरोह के सदस्य अक्सर शिकार किया करते हैं. हाल ही में उन्होंने देवास जिले के जंगलों में एक तेंदुए का शिकार कर उसे मार गिराया. तेंदुए की खाल, हड्डी और नाखूनों को बेचने के लिए तस्कर गिरोह सक्रिय हुआ, जिसकी सूचना मिलने पर खुड़ैल पुलिस व इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है.


पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार 


पुलिस ने 5 आरोपी तस्करों से तेंदुए की खाल, हड्डी, एक दर्जन से अधिक नाखून, एक बंदूक और एक टू व्हीलर गाड़ी जब्त की है. आरोपियों के नाम चंपालाल, शाहरूख, अहमदरजा उर्फ सोनू, यासीन और सलीम खान के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरोह का मुख्य सरगना चंपालाल कन्नौजे है, जो एक शिकारी है. उसी ने ग्राम पठारीपाला में अपनी बंदूक से तेंदुए का शिकार किया और उसकी खाल व नाखून निकालकर अपने साथी तस्करों को लाखों रुपये में बेचने के लिए दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी शिकारी चंपालाल देवास में हिरन के शिकार के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें :-


Sehore News: क्या ऐसे होगा सीएम शिवराज का ड्रीम प्रोजेक्ट 'मॉडल बुधनी' कामयाब? सीहोर में हाल बेहाल


Swachh Survekshan 2021: ‘अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से’, सीएम शिवराज ने इस अंदाज में दी बधाई