Indore Gang rape: मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर एक बार फिर शर्मशार हुआ है. जहां एक नाबालिग नाबालिग के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. पाड़िता से गैंगरेप करने के बाद आरोपी सड़क किनारे फेंक कर चले गए. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा देकर फंसाया और गैंगरेप किया गया है.


जानकारी के मुताबिक पहले नाबालिग लड़की को तीन युवक नौकरी का झांसा देकर अपने साथ दे गए, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं वारदात के बाद आरोपी नाबालिग को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. जब लोगों ने नाबालिग को झाड़ियों में देखा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग ने थाने में शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. 
 
इंदौर में रूस्तम का बगीचा क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग ने लसूड़िया पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. नाबालिग ने थाने पर बताया कि तीन युवक फैजान खान, राहुल व एक अन्य ने उसे पहले नौकरी देने का लालच दिया और दोस्ती बढ़ाई. नाबालिग ने बताया कि कल सोमवार को तीनों युवक कार से उसे लेने के लिए आए. नाबालिग को छोटी खजरानी से नाबालिग को कार में बिठाया और उसके साथ तीनों ने गैंगरेप किया. उसके बाद नाबालिग को आरोपी निपानिया रिंगरोड के पास एक झाड़ी में बेहोशी की हालत में फेंककर चले गए.  


सड़क पर बेहोश पड़ी थी पीड़िता


पीड़िता को सबसे पहले देखने वाले राजेश गौर ने बताया कि मैं निपानिया जा रहा था. तभी रिंग रोड़ पर लड़की बेहोशी की अवस्था में पड़ी हुई थी. इसके बाद उस पर पानी डालकर उठाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ. पीड़िता ने बताया कि फैजान खान, जितेंद्र, राहुल अपने साथ नौकरी का झांसा देकर कार में लेकर आए और रेप कर यहां पटक गए. छात्रा रूस्तम के बगीचे की रहने वाली है और आरोपी छोटी खजरानी के रहने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें:


Gwalior News: ग्वालियर में होमवर्क नहीं करने पर 8वीं के छात्र पर आगबबूला हुए टीचर, बेरहमी से की पिटाई