Ujjain News: उज्जैन पुलिस ने झारखंड से उज्जैन में गांजा सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी पहले भी कई बार गांजा सप्लाई कर चुका है, उसे एक बार सप्लाई करने में 10,000 रुपये तक दिए जाते थे.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि कई गंभीर अपराधों के पीछे यह बात सामने आई है कि आरोपियों द्वारा नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया गया है. इसी के चलते उज्जैन पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.
8 किलो 750 ग्राम गांजा किया गया है बरामद
उज्जैन जिले की बड़नगर थाना पुलिस ने झारखंड के तस्कर पूरना पिता रघुनाथ निवासी झारखंड को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 8 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2,20,000 रुपये है. आरोपी ने बताया कि वह झारखंड से गांजा लेकर उज्जैन सप्लाई करने आया था. इस तस्करी के लिए उसे 10000 रुपये तक की राशि मिलती थी अब पुलिस पूरे रैकेट का पता लगाने में जुट गई है.
आरोपी बोला- इंदौर में थी गांजे की डिमांड
आरोपी ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताएं कि वह गांजा लेकर उज्जैन जरूर पहुंच गया था मगर उज्जैन में उसकी डिमांड नहीं मिली. वह इंदौर जाना चाहता था. इंदौर से डिमांड आई थी. इंदौर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: 'बेगुनाहों को जेल...', एमपी के शाजापुर गोलीकांड के पीड़ित परिवार से मिले दिग्विजय सिंह