महंगाई! इस सब्जी के दाम ने छुआ आसमान, सुरक्षा के लिए किसानों ने खेतों में लगवाए सीसीटीवी
Chhindwara Farmers: छिंदवाड़ा के एक किसान ने बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाले कैमरों से उन्हें फसलों की चोरी होने से बचाने में काफी मदद मिली है.
Garlic Farmers Madhya Pradesh: देश में लहसुन की कीमतों में बेतहाशा उछाल हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लहसुन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर किसान काफी चौकस दिख रहे हैं. यहां के किसानों ने अनोखा उपाय अपनाते हुए अब अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं ताकि अपनी फसल को चोरों से बचा सकें. बाजार में लहसुन की कीमत (Garlic Price) आसमान छू रही है, जो अब तक के उच्चतम स्तर 400 से 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जिससे किसानों में खुशी और परेशानी दोनों है.
किसान अपनी फसल की कीमत बढ़ने से बेहद ही खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके चोरी होने का भी डर है. किसानों ने अपनी अधिक लागत वाली फसलों को चोरी होने से बचाने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरा लगा लिया है. सीसीटीवी लगाने के बाद किसान कुछ सुकून महसूस कर रहे हैं. कमाल की बात ये है कि ये सीसीटीवी कैमरे सौर ऊर्जा से चलते हैं.
लहसुन के खेत में लगवाए सीसीटीवी कैमरे
लहसुन की खेती करने वाले राहुल देशमुख नाम के एक किसान ने बताया कि उन्होंने करीब 13 एकड़ में लहसुन की खेती में 25 लाख रुपये का निवेश किया था. अब बाजार में लहसुन बेचने के बाद लगभग 1 करोड़ रुपये का भारी रिटर्न मिला है. देशमुख ने रविवार (18 फरवरी) को मीडिया से बातचीत में बताया-"मैंने 13 एकड़ जमीन पर लहसुन लगाया था, जिसमें मैंने कुल 25 लाख रुपये खर्च किए हैं, अब तक मैंने 1 करोड़ रुपये की फसल बेची है, जबकि और फसल की कटाई अभी बाकी है."
#WATCH | In the wake of surging prices of garlic in Madhya Pradesh's Chhindwara, farmers have now come up with innovative measures to protect the produce by installing CCTV cameras in their fields. pic.twitter.com/CwaJbEPsh3
— ANI (@ANI) February 18, 2024
उन्होंने आगे कहा कि सौर ऊर्जा से चलने वाले कैमरों की सस्ती कीमत ने उन्हें फसलों की चोरी होने से बचाने में काफी मदद की. उन्होंने कहा- "मैंने अपने खेत में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है और फसलों की सुरक्षा के लिए चलते-फिरते सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. 4 एकड़ में लगी लहसुन की फसल की निगरानी के लिए 3 कैमरे लगाए गए हैं."
#WATCH | Chhindwara: Rahul Deshmukh, a Garlic cultivator says, "I had planted garlic on 13 acres of land in which I have spent a total of Rs 25 lakh, till now I have sold the crop worth Rs 1 crore, and the crops are yet to be harvested. I have used solar power in his field and… pic.twitter.com/1MDweDa1u8
— ANI (@ANI) February 18, 2024
लहसुन किसानों को भारी मुनाफा
इस बीच, बदनूर में लहसुन की खेती करने वाले किसान पवन चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी 4 एकड़ की लहसुन की फसल पर 4 लाख रुपये खर्च किए हैं और 6 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. उन्होंने कहा- "मैंने अपने खेत की निगरानी के लिए 3 सीसीटीवी कैमरे लगाए. दो कैमरे मेरे हैं, जबकि एक कैमरा किराए पर है. मेरे खेतों से लहसुन चोरी हो रहा था, जिसके कारण मुझे ये कैमरे लगाने पड़े."
#WATCH | In the wake of surging prices of garlic in Madhya Pradesh's Chhindwara, farmers have now come up with innovative measures to protect the produce by installing CCTV cameras in their fields. pic.twitter.com/CwaJbEPsh3
— ANI (@ANI) February 18, 2024
किसानों का कहना है कि जहां लहसुन की वार्षिक कीमत आमतौर पर 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचती है, वहीं इस सीजन में इसमें भारी इजाफा हुआ है और लहसुन के दाम 300 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है. बहरहाल लहसुन किसानों की आमदनी बढ़ी है और वो काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: