Khandwa Crime: वन मंत्री विजय शाह की गैस एजेंसी में 16 लाख का गबन, भरोसेमंद स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज
वन मंत्री का परिवार असिस्टेंट मैनेजर पर काफी भरोसा करने लगा था. आरोप है कि भरोसे का फायदा उठाकर बिशू भालेराव ने मंत्री के गैस एजेंसी में ही सेंध लगा दी. पुलिस ने 16 लाख के गबन का मामला दर्ज किया है.
![Khandwa Crime: वन मंत्री विजय शाह की गैस एजेंसी में 16 लाख का गबन, भरोसेमंद स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज Gas Agency staff of MP Minister Kunwar Vijay Shah embezzled 16 lakh in Khandwa ANN Khandwa Crime: वन मंत्री विजय शाह की गैस एजेंसी में 16 लाख का गबन, भरोसेमंद स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/374d18ebf9bfcd9c91bc48540477e27b1663432646165211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khandwa Crime News: मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) की गैस एजेंसी में सेंधमारी कर लाखों रुपए गबन का मामला सामने आया है. आरोप है कि गैस एजेंसी के असिस्टेंट मैनेजर ने 16 लाख रुपए का गबन (Embezzlement) कर दिया. दिव्य गैस एजेंसी पर काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में गबन का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बिशू भालेराव फिलहाल फरार है. बिशू भालेराव ने भरोसे का फायदा उठाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. खंडवा में वन मंत्री विजय शाह की दिव्य गैस एजेंसी की मैनेजर खुद मंत्री की बहू पद्मिनी दिव्य दत्त शाह हैं.
वन मंत्री के भरोसेमंद ने किया 16 लाख का गबन
असिस्टेंट मैनेजर बिशू भालेराव गैस एजेंसी का पूरा काम देखता है. बिशू भालेराव लंबे समय से गैस एजेंसी पर काम कर रहा था. लंबे समय से काम करने के कारण बिशू भालेराव परिवार का करीबी हो गया था. मंत्री का परिवार असिस्टेंट मैनेजर पर काफी भरोसा करने लगा था. आरोप है कि भरोसे का फायदा उठाकर बिशू भालेराव ने मंत्री के गैस एजेंसी में ही सेंध लगा दी. मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया. गैस एजेंसी पर काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी सुभाष केसनिया ने कोतवाली थाने में आरोपी बिशू भालेराव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
Indore News: पुराने विवाद पर दिनदहाड़े एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
गैस एजेंसी के खातों में हेरफेर कर धोखाधड़ी
केसनिया ने शिकायत में बताया कि गैस एजेंसी पर कई वर्षों से काम कर रहे असिस्टेंट मैनेजर बिशू भालेराव ने 1 अप्रैल 2020 से 16 दिसंबर 2022 तक अमानत में खयानत की और एजेंसी के खातों से कूट रचना कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि आरोपी ने 16 लाख 21 हजार 670 रुपए का गबन किया है. जांच अधिकारी एसआई प्रताप वास्कले ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने धारा 409 (अमानत में खयानत), धारा 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज कर आरोपी बिंशू भालेराव की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि दिव्य गैस एजेंसी पर काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर भालेराव के पास लाखों रुपए और लगभग एक से डेढ़ करोड़ का मकान मिला है. असिस्टेंट मैनेजर भालेराव की तनख्वाह मात्र 10 हजार रुपए प्रति माह है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)