जबलपुर: छोटी गौरांशी अब बड़ी हो गई है. एमपी राज्य बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक (बहरे लोगों का ओलंपिक) के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. इसके लिए उसे बधाइयों का तांता लगा हुआ है. उसे बधाई देने वालों में मध्य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हैं. 


मध्य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, "गौरांशी की प्रतिभा को निखारने का श्रेय हमारी अकादमी की बेहतर सुविधाओं, प्रशिक्षकों और समर्पित माता-पिता को जाता है.''


यहां बता दे कि गौरांशी के माता-पिता भी बधिर हैं, लेकिन उन्होंने इसे गौरांशी के सपनों के बीच कभी बाधा नहीं बनने दिया. खेल और युवा कल्याण विभाग ने बीते महीने ब्राजील रवाना होने के पूर्व गौरांशी को बेहतर प्रशिक्षण हेतु एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी.


मुख्यमंत्री चौहान ने गौरांशी को दी बधाई


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी गौरांशी शर्मा को स्वर्ण पदक मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. गौरांशी ने ब्राजील में 1 मई से शुरू हुई डेफ ओलंपिक के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. मुख्यमंत्री चौहान ने गौरांशी को बधाई देते हुए कहा कि आप ऐसे ही शानदार खेल से देश और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करती रहें, सफलता के सोपान चढ़ती रहें.






उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मध्य प्रदेश में विभिन्न खेल अकादमियों में प्रशिक्षित मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल मुकाबलों में पदक जीते हैं. अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए बेटी @GauranshiSharm2 आगे बढ़ती रही. अंतत: आज गौरांशी ने ब्राजील में #Deaflympics2022 में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर संपूर्ण मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है. बेटी को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! @yashodhararaje