MP: छात्राओं से यूनिफॉर्म उतरवाकर डांस कराने वाला टीचर गिरफ्तार, शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
MP Crime News: पुलिस के मुताबिक आरोप है कि शिक्षक ने छात्राओं की टयूनिक उतरवाकर उनसे क्लास में डांस करवाया था, जबकि स्कूल में ना तो कोई फंक्शन था और ना ही किसी कार्यक्रम की रिहर्सल करवाई जा रही थी.
![MP: छात्राओं से यूनिफॉर्म उतरवाकर डांस कराने वाला टीचर गिरफ्तार, शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन Ghamapur Police arrest Government Teacher Ram Singh Thakur for making girl students dance by taking off their uniform ANN MP: छात्राओं से यूनिफॉर्म उतरवाकर डांस कराने वाला टीचर गिरफ्तार, शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/bad7aa87df6621d7de159c07de46889b1679191238654271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले सरकारी स्कूल के शेमलेस टीचर को गिरफ्तार किया गया है. मामला घमापुर थाना क्षेत्र के जीसीएफ गेट नंबर 2 के पास स्थित प्राथमिक स्तर के सरकारी स्कूल का है. इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. छात्राओं के अभिभावकों में जमकर नाराजगी है. वहीं शिक्षा विभाग इस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
पुलिस का क्या कहना है
घमापुर थाना के सब इंस्पेक्टर चंद्रकांत झा ने बताया कि जबलपुर के घमापुर थाना अंतर्गत जीसीएफ गेट नंबर 2 के पास स्थित शासकीय स्कूल में शिक्षक राम सिंह ठाकुर की ओर से प्राथमिक स्कूल की छात्राओं के अश्लील हरकतों की शिकायत शुक्रवार को दर्ज कराई गई थी. इस स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक राम सिंह ठाकुर ने 11 फरवरी को छात्राओं की यूनिफॉर्म (टयूनिक) उतरवाकर उनसे डांस करवाया था. शिक्षक की इस करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब छात्राओं के परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल से शिकायत की. इसके बाद आज स्कूल प्रिंसिपल अभिभावकों के साथ घमापुर थाने पहुंचीं, जहां शिक्षक राम सिंह ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
शिक्षा विभाग भी करेगा कार्रवाई?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोप है कि शिक्षक ने छात्राओं की टयूनिक उतरवाकर उनसे क्लास में डांस करवाया था, जबकि स्कूल में ना तो कोई फंक्शन था और ना ही किसी कार्यक्रम की रिहर्सल करवाई जा रही थी. शिक्षक की इस हरकत को उसकी अश्लील और विकृत मानसिकता माना जा रहा है. बहरहाल आरोपी शिक्षक पुलिस गिरफ्त में है. वही,शिक्षा विभाग भी शिकायत को गंभीर मानते हुए शिक्षक पर कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)