Mandala News: मंडला में अवैध शराब बेचने वालों के डर से घर बेचने को मजबूर हुए लोग, लगाए गए 'घर बिकाऊ है' के पोस्टर
MP News: मंडला शहर के एक मोहल्ले में लोगों ने अपने ही मकान को बेचने के लिए पोस्टर घर पर लगाए हैं. मोहल्लेवासियों का आरोप है कि, यहां अवैध रूप से कच्ची शराब बेची जा रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंडला (Mandla) जिले में अवैध शराब बेचने वाले से परेशान एक मोहल्ले के लोगों ने घर बेचने का इश्तियार चस्पा कर दिया है. उनका आरोप है कि, अवैध शराब बेचने वाले को रोका जाता है तो वह गाली-गलौच कर मुहल्ले वालों को जान से मारने की धमकी देता है. मोहल्ले की महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री बंद करने के लिए सिटी कोतवाली में आवेदन दिया है.
दरअसल, मंडला शहर के रानी अवंती बाई वार्ड में शासकीय जन वरिष्ठ मूल शाला के पीछे मोहल्ले के लोगों ने अपने ही मकान को बेचने के लिए पोस्टर घर पर लगाए हैं. मोहल्लेवासियों का आरोप है कि यहां अवैध रूप से कच्ची शराब बेची जा रही है. अगर शराब बेचने वाले को रोका जाता है, तो वह गाली-गलौच कर मोहल्ले वालों को जान से मारने की धमकी देता है. इससे मोहल्ले में आतंक का माहौल बना है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों ने यहां से जाना ही ठीक समझा है. उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग भी की है.
#मध्यप्रदेश के #मण्डला में एक मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री से परेशान लोगों ने चस्पा किया मकान बेचने का इश्तिहार.@abplive @CMMadhyaPradesh@DGP_MP @MandlaCollector pic.twitter.com/K2jc9D5Fqn
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) November 27, 2023
कई घरों में लगे पोस्टर
स्थानीय निवासियों ने बताया कि, जब अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा एससी-एसटी एक्ट के साथ महिलाओं को रेप करने और पुरुषों को रेप केस में फंसाने की धमकी दी जा रही हैं, जिससे वह सभी लोग तंग आ चुके हैं. उनका कहना है कि, यदि पुलिस द्वारा मोहल्ले में अवैध शराब विक्रेताओं पर लगाम नहीं लगाई जाती है, तो वह यह मोहल्ला ही छोड़ देंगे. बताया जा रहा है कि, मोहल्ले में 50 से 60 घर हैं, जिसमें तकरीबन 250 लोग रहते हैं. लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में दो घरों से कच्ची शराब बेची जाती है.
इससे परेशान होकर करीब 30 घरों में मकान बेचने के पोस्टर लगाए गए हैं. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान का कहना है कि, एक महिला के खिलाफ विवाद और गाली-गलौज करने की शिकायत है. महिला प्रधान आरक्षक इसकी जांच कर रही हैं. इसके पहले भी रात में अवैध शराब बेचने की शिकायत की जांच की गई थी, लेकिन मामला झूठा पाया गया.