(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तीन जिंदगियां बचाने के लिए थम गया भोपाल,बुधनी के गिरीश यादव जाते-जाते 3 लोगों को दे गए नई जिंदगी
Green Corridor Bhopal: भोपाल में दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए, जो बंसल अस्पताल से एम्स और इंदौर तक जाते हैं. ब्रेन स्ट्रोक के शिकार 73 वर्षीय गिरीश यादव के परिवार ने उनकी किडनी, लिवर और आंखें दान कीं.
MP News: राजधानी भोपाल में शुक्रवार (8 नवंबर) को दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए. दोनों ही कॉरिडोर बंसल अस्पताल से बने. इसमें एक कॉरीडोर बंसल से एम्स अस्पताल तक बना और दूसरा कॉरीडोर बंसल से इंदौर के लिए बना. ग्रीन कॉरीडोर के लिए राजधानी की कुछ प्रमुख सड़कें थोड़ी देर के लिए थम गईं.
ट्रैफिक डीसीपी संजय सिंह ने बताया कि प्रशासन से मिली जानकारी के आधार पर भोपाल में शुक्रवार को दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए. इसमें किसी तरह का रूट डायवर्ट नहीं किया, बल्कि जिन रास्तों से एंबुलेंस को गुजरना था, सिर्फ वही कुछ देर के लिए रोक दिए गए. ट्रैफिक हॉल्ट लेकर एंबुलेंस को रास्ता दिया गया. एम्स तक पहुंचने में एंबुलेंस को कुछ मिनट का समय लगा जबकि इंदौर का सफर करीब तीन घंटे में पूरा किया.
ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुई मौत
बंसल अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार बुधनी निवासी गिरीश यादव उम्र 73 वर्ष को कुछ दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. जिस वजह से उनके परिजनों ने उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया. गुरुवार (7 नवंबर) को चिकित्सकों ने मरीज को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. गिरीष के बड़े बेटे विनय यादव ने चिकित्सकों के परामर्श पर अपने पिता की देह से अंगदान करने का निर्णय लिया.
अंगदान करने का लिया है निर्णय
विनय ने बताया कि उनके पिता गिरीश यादव बुधनी में एडवोकेट थे और अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई व समाज सेवा में खर्च किया. इसके साथ ही वह बुधनी कांग्रेस में सक्रिय सदस्य थे. यही वजह रही कि हमने उनकी देह से अंगदान करने का निर्णय लिया, ताकि पिता जी का शरीर शांत होने के बाद भी किसी के काम आ सके.
इंदौर भेजे गए किडनी एम्स और लिवर
विनय यादव ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने तमाम तरह की जांच करने के बाद हमारे पिता जी को ब्रेन डेड घोषित किया, फिर हमने अंगदान की सहमति दी. इसके बाद शुक्रवार को पूरी प्रक्रिया शुरू हुई. बंसल अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार दो किडनी में से एक किडनी भोपाल एम्स में दी गई, जहां एक 21 वर्षीय युवती का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. दूसरी किडनी बंसल अस्पताल में ही एक मरीज को दी गई. जबकि लिवर इंदौर में किसी मरीज को दिया जा रहा है. इसके लिए इंदौर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
हार्ट का नहीं हो सका इस्तेमाल
ब्रांडेड हुए मरीज की उम्र 73 वर्ष थी. जिस कारण उनके हार्ट का डोनेशन नहीं हो सका. चिकित्सकों ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के कारण मरीज के बाकी अंग तो ठीक थे, लेकिन हार्ट पर्याप्त रूप से काम नहीं कर रहा था. यही कारण रहा कि हार्ट किसी के काम नहीं आ सका. आंखे गांधी मेडिकल कॉलेज में दान की गईं.
ये भी पढ़ें: MP उपचुनाव BJP के लिए प्रतिष्ठा और कांग्रेस लिए जमीन बचाने की लड़ाई? जानें समीकरण