Singrauli News: सिंगरौली में नदी में डूबने से बच्ची की मौत, इसलिए गई थी नदी में
MP News : चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक ने बताया कि चरकी निवासी मोहनलाल बैगा की 6 साल की बेटी पानमती बैगा करीब एक सप्ताह पहले अपनी मां के साथ ननिहाल मझिगवां गांव में आई थी.
सिंगरौली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के देवसर क्षेत्र के चकदही नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से 6 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया. बताया जा रहा है कि 6 साल की यह बच्ची अपने ननिहाल मझिगवां गांव में आई थी. नदी में वह नहाने गई थी, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
पुलिस ने यह दी जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची अपने ननिहाल आई थी. वहां रविवार दोपहर वह खेलते-खेलते नदी में जा पहुंची. वह नदी में नहाने लगी. इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गई. इससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक ने बताया कि चरकी निवासी मोहनलाल बैगा की 6 साल की बेटी पानमती बैगा करीब एक सप्ताह पहले अपनी मां के साथ ननिहाल मझिगवां गांव में आई थी. बच्ची की मां उसे मायके में छोड़कर वापस अपने ससुराल चरकी गांव चली गई.
रविवार को अन्य छोटे बच्चों के साथ में पानमती बैगा चकदही नदी में नहाने के लिए गई. वहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. मामा राम बहादुर बैगा ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें