MP News : छतरपुर के मंदिर में लड़की ने डांस करते हुए बनाई रील, गृहमंत्री के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
Chatarpur News: विवाद बढ़ता देख नेहा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली है. हालांकि उनका कहना है कि लोग उनसे जलते हैं, इसलिए वो इस तरह के विवाद खड़ा कर रहे हैं.
छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में एक मंदिर की सीढ़ियों पर डांस करने पर एक लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी लड़की छतरपुर की ही रहने वाली है.उसका नाम नेहा मिश्रा (Neha Mishra) है. वह शहर के लवकुशनगर के मड़वा गांव की निवासी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Dr Narottam Mishra) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.छतरपुर में इसी तरह के मामले एक एफआईआर पिछले साल भी दर्ज की गई थी.
गृहमंत्री का क्या कहना था
डॉक्टर नरोत्तम मिश्र ने कहा, ''देवी मंदिर परिसर में आदरणीय नेहा जी ने जो वस्त्र पहने हैं और जिस तरह के दृश्य फिल्माए गए हैं, वो आपत्तिजनक हैं.मैंने पहले भी मंदिरों में इस तरह के फिल्मांकन को लेकर आपत्ति जताई है, चाहें वह सूटेवल बॉय हो या कोई और फिल्म. जो दृश्य मंदिर के अंदर फिल्माएं जाते हैं, मैंने उस पर आपत्ति की है. मैंने एसपी छतरपुर को कहा है कि इस पर एफआईआर करें.''वहीं छतरपुर के पुलिल अधीक्षक सचिन शर्मा ने नेहा मिश्रा के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.
छतरपुर में माता बम्बरबैनी मंदिर परिसर में आपत्तिजनक फिल्मांकन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं। pic.twitter.com/X7euV9Z1qv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 4, 2022
छतरपुर की रहने वाली नेहा मिश्रा ने वहां के बम्बरबैनी मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए रील बनाई थी. यह वीडियो वायरल होने पर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि नेहा ने जिस तरह के कपड़े पहने हैं और फिल्मी गानों पर जो डांस किया है, वह आपत्तिजनक है.
नेहा मिश्रा ने मांगी माफी
यह विवाद बढ़ता देख नेहा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर माफी मांग ली. हालांकि उनका कहना है कि लोग उनसे जलते हैं, इसलिए वो इस तरह के विवाद खड़ा कर रहे हैं. नेहा को इंस्टाग्राम पर चार लाख 12 हजार लोग फॉलो करते हैं.
इससे पहले भी छतरपुर के ही जनराय टोरिया मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील बनाने को लेकर पिछले साल सितंबर में बवाल हुआ था. बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने आरती साहू नाम की एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हालांकि आरती ने भी बाद में माफी मांग ली थी.
ये भी पढ़ें
Damoh News: दमोह में बरसते पानी में हुआ रावण का दहन, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल रहे मौजूद