Watch: लड़की ने लड़के की सरेआम पिटाई कर कॉलर पकड़कर ले गई थाने, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
MP News: युवती का आरोप है कि युवक उसे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है. वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन जमानत मिलने से युवती नाराज है.
![Watch: लड़की ने लड़के की सरेआम पिटाई कर कॉलर पकड़कर ले गई थाने, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान girl publicly beat Live in Partner took him to police station in Khargone Madhya Pradesh ANN Watch: लड़की ने लड़के की सरेआम पिटाई कर कॉलर पकड़कर ले गई थाने, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/7815e4d8faa1ad44252dbf884b64c8c21683000821590271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जमकर हंगामा किया. युवती ने एक युवक को सरेराह पीटते हुए कलर पकड़ कर थाने ले आई. इस बीच लोगों ने इस हंगामे का वीडियो बना कर वायरल कर दिए. बताया जा रहा है कि युवक युवती लंबे समय से लिव इन में रह रहे थे, लेकिन जब युवक ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया. इसके बाद युवक ने जमानत करवा ली थी. यही बात युवती को अखर गई. उसने युवक की न सिर्फ सरेराह पिटाई की बल्कि उसे कॉलर पकड़ कर थाने भी ले आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
खरगोन शहर में सोमवार को प्रेम प्रसंग के चलते हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला. लगभग तीन साल से युवक युवती के बीच चल रहा विवाद थाने तक आ पहुंचा. पुलिस को मामला सुलझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल एक युवती ने बिस्टान रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक युवक को देख अपना आपा खो दिया. युवती ने सरेराह युवक को पीट दिया. युवक की पिटाई के बाद युवती उसे कॉलर पकड़कर थाने लेकर पहुंच गई. इस दौरान रास्तेभर लोग युवक-युवती को देख पीछे-पीछे थाने तक पहुंच गए.
खरगोन : एक युवती ने सरेराह युवक को कॉलर पकड़कर थाने लेकर पहुंची। युवक के परिजनों का कहना था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है फिर भी लड़की ने सरेराह पिटाई की, युवती का कहना था कि युवक उसे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षो को कार्रवाई का भरोसा दिया। @ABPNews pic.twitter.com/KAhih4fEmB
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) May 1, 2023
लड़की ने क्या आरोप लगाए हैं
जानकारी अनुसार युवक युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों लिव इन में रह रहे थे. युवती ने युवक से शादी का प्रस्ताव रखा. युवक ने शादी से इनकार कर दिया. बस इसी बात से नाराज युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया. लेकिन युवक ने कोर्ट से जमानत ले ली. जमानत मिलने के बाद वह युवती को शहर में घूमता देख भड़क गई और युवक पर सरेराह बरस पड़ी.
युवती का आरोप है कि युवक उसे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है. जबकि युवक के परिजनों का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन जमानत मिलने से युवती नाराज है. इसी के चलते उसने युवक को बीच बाजार मारा-पीटी और उसे थाने ले गई.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)