MP Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया. तनाव के हालात बने तो पुलिस बल तैनात करना पड़ा.पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है.
कहां और कब का है यह मामला
पुलिस के मुताबिक, लटेरी तहसील मुख्यालय के उप जेल भवन क्षेत्र में रहने वाले भगवान सिंह कुशवाहा की बेटी निशा ने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उसने जिस समय आत्महत्या की,उस समय घर पर कोई नहीं था. जब उसकी मां बाजार से लौटी तो बेटी कमरे पर फांसी से लटकी मिली. आत्महत्या करने वाली निशा के परिजनों का कहना है कि उसने शनिवार को बताया था कि मोहल्ले में रहने वाला आमिर नाम का युवक स्कूल और कोचिंग जाते समय उसे परेशान करता है. इसके साथ ही वह धमकी भी देता है. इसी के चलते उसकी बेटी ने यह कदम उठाया है.
स्कूली छात्रा की आत्महत्या से परिजन और स्थानीय लोग नाराज हुए. उन्होंने सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की.
क्या कहना है परिवार का
मृतिका के पिता के मुताबिक उनकी बेटी बहुत टेंशन में लग रही थी. पूछने पर उसने बताया था कि आमिर नाम का एक लड़का जो कि ऑटो चलाता है उसे बहुत परेशान करता है. इसके बाद पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में भी कराने की बात कही. इसके बाद तबीयत खराब होने के चलते लड़की की मां डॉक्टर के पास गई. इसी दौरान लड़की ने कमरे में लगे पंखे पर फंदा बनाकर लटककर अपनी जान दे दी. वापस आकर उसकी मां ने देखा तो लड़की फंदे पर झूल रही थी. फंदे को काटकर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें
MP News: कमलनाथ के नंबर से फोन कर रुपये मांगने के मास्टरमाइंड तक पहुंची पुलिस, इस तरीके से की कॉल