खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की टेबल टेनिस की फाइनल प्रतियोगिता में जेनिफर वर्गीस और प्रथा वर्तिकर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. इंदौर में 30 जनवरी से 10 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है. बुधवार को लड़कियों के वर्ग में महाराष्ट्र की जेनिफर वर्गीस और प्रथा वर्तिकर की जोड़ी विजेता रही. जेनिफर वर्गीस और प्रथा वर्तिकर ने फाइनल मुकाबले को 3.0 से जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है.


महाराष्ट्र की प्रथा वर्तिकर और जेनिफर वर्गिस की जोड़ी को मिला गोल्ड


लड़कों के वर्ग में सार्थ मिश्रा और दिव्यांश श्रीवास्तव की जोड़ी को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. महज 14 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतनेवाली जेनिफर वर्गिस ने बताया कि पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेल रही हूं. मैंने अपनी पार्टनर प्रथा वर्तिकर के साथ गोल्ड मेडल जीता है. मैं 9 साल से खेल रही हूं. हमने क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की लक्षिता नारंग और रिधिमा कपूर को हराया. उसके बाद सेमी फाइनल में कर्नाटक की यशवासिनी घोरपड़े और अनर्ज्ञा को हराया और फाइनल में महाराष्ट्र की ही तनिषा कोटेचा और रिशा मीरचंदानी को शिकस्त दी.




'हार से निराशा में आने के बाद ठान लिया था टेबल टेनिस मैच जीतना है'


जीत के बाद बहुत खुशी और उत्साह है. जेनिफर वर्गिस की पार्टनर प्रथा वर्तिकर को 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल मिला है. प्रथा 9 साल से खेल रही है. पिछली बार क्वार्टर फाइनल में शिकस्त नसीब हुई थी. हार से निराशा में आई प्रथा ने ठान लिया था कि इस बार जीतना है. इस बार नई पार्टनर के साथ जोड़ी बनाकर खेला. जेनिफर के साथ बहुत प्रैक्टिस करनी पड़ी और हमने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया. उसी का नतीजा हमारे सामने गोल्ड मेडल के रूप में है. 


Khelo India Youth Games: बास्केटबॉल का रोमांचक आगाज, पुरुष-महिला वर्ग के खेले गए 8 मैच, 4 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला