MP Global Investors Summit का आज आखिरी दिन, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा
Global Investors Summit 2023: समिट के आज आखिरी दिन सीएम चौहान प्रेस मीट में इससे प्रदेश को होने वाले फायदे और इन्वेस्टर के रुझान पर चर्चा करेंगे. इसमें 84 देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा था.
Global Investors Summit 2023 Indore: ब्रिलियंट कन्वेंशन (Brilliant Convention) सेंटर में चल रहे दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर (Global Investor) समिट का आज गुरुवार को समापन दिन है. आज गुरुवार को निवेश के विभिन्न विषय पर सत्र होंगे. सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से निर्यात की संभावनाएं, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिये वित्तीय सहायता, एक्सेस मध्य प्रदेश कम्पलीट बिजनेस साल्यूशन और इण्डिया और इज़राइल, यूएसए और यूएई (12 यू 2) समूह साझा निवेश जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी.
दोपहर के बाद इन विषयों पर की जाएगी चर्चा
ग्लोबल इनवेस्टर समिट आज बाद दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से अगले समानांतर सत्र होंगे. जिनमें प्रमुख रूप से भारत की 5 ट्रिलियन की इकॉनामी में मध्य प्रदेश का योगदान एयरो स्पेस, डिफेंस भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्य प्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी. उसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे के बीच विशेष सत्र में मध्य प्रदेश में स्टार्ट-अप के लिये अनुकूल वातावरण पर चर्चा की जाएगी.
इन्वेस्टर्स समिट सीएम चौहान करेंगे प्रेस को संबोधित
ठीक इसके बाद दोपहर तीन बजे ग्लोबल इनवेस्टर समिट का मुख्यमंत्री के संबोधन के साथ समापन होगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रेस से वार्ता कर इन्वेस्टर्स से जुड़ी हुई शेयर करेंगे. इस प्रेस मीट सीएम शिवराज सिंह चौहान यह भी बतायेंगे कि निवेशकों द्वारा प्रेदश और देश में किस क्षेत्र में निवेश करने और कितने राशि का इन्वेस्टमेंट करेंग. इस दौरान वह छठी इन्वेस्टर्स समिट से मध्य प्रदेश को क्या फायेदा हुआ, इसकी भी प्रमुखता से चर्चा करेंगे.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
गौरतलब है की इंदौर में दो दिवसीय चल रहे 7वें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस समिट में करीब 84 देशों के 431 इन्वेस्टर्स शामिल होने पहुंचे थे. इस समिट में विभिन्न विषय पर 19 समानांतर सत्र रखें गए थे.
यह भी पढ़ें: