MP Elections 2023: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले- 'अभी तो गठबंधन ने नाम बदला, बहुत जल्द राहुल गांधी भी...'
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि यूपीए का इंडिया नाम रखने से नीति और काम नहीं बदलता. उन्होंने कहा कि सनातन विरोधी बयान देने वालों को भगाना जरूरी है.
अभी तो गठबंधन ने अपना नाम बदला है, बहुत जल्दी राहुल गांधी भी अपना नाम बदल लेंगे तो क्या जीत जाएंगे. नाम बदलने से नियत और नीति नहीं बदलती. ये कहना है गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का. सावंत मध्यप्रदेश के दौरे पर थे और उन्होनें ये बात बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जुलवानिया क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
प्रमोद सावंत ने कहा कि बीजेपी के विरोधी दलों ने अपना नाम बदला है नियत वही है. गठबंधन पार्टी के नेता के पुत्र सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पुत्र उसका समर्थन कर रहे हैं यह उनकी नियत बताती है.
प्रमोद सावंत ने कहा कि जुलवानिया के कार्यकर्ताओं ने कमल के फूल को जिता कर भोपाल भेजा तो मैं सबको गोवा आने का टिकट दूंगा. मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की जिम्मेदारी आपकी है बस आप किसी की बहकावे में ना आएं. यहां सांसद गजेंद्र पटेल ने भी संबोधित किया.
इधर इंदौर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं महाकाल बाबा के दर्शन प्राप्त करने आया था. उन्होंने महू में स्थित अंबेडकर प्रतिमा का स्मरण भी किया कहा उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश का संबंध गोवा से बहुत पुराना है.
मध्य प्रदेश से स्वतंत्रता सेनानी पुर्तगालियों से गोवा को आजाद करवाने के लिए गोवा गए थे. श्री सावंत ने जी20 समिट हेतु मोदी जी का अभिनंदन किया और सभी देश वासियों को शुभकामनाए दी, उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने माफिया और नक्सलवाद को समाप्त करने का कार्य किया है.
विपक्ष पर हमलावर
विपक्ष को लेकर प्रमोद सावंत ने कहा कि उनके पास हमारी कैबिनेट और कार्यकर्ता जैसा बल नही है. 50 साल कांग्रेस की सरकार थी उस समय कुछ विकास नही हुआ ओर जो आज 10 साल की बीजेपी की सरकार ने कर दिखाया है वो प्रत्यक्ष रूप से सबके सामने है. 5 लाख किलो मीटर सड़क मध्य प्रदेश में नवनिर्मित हुई है. सबसे ज्यादा फंड मध्य प्रदेश को मिला और सरकार ने काफी अच्छा विकास किया. सीएम सावंत ने आगे कहा कि यूपीए का इण्डिया नाम रखने से नीति और काम नही बदलता, उन्होंने कहा कि सनातन विरोधी बयान देने वालो को भगाना जरुरी है.