Gold Rate Today: देश में त्योहार का मौसम चल रहा है. ऐसे में बजारों में सोना और चांदी खरीदने के लिए काफी भीड़ देखने को मिल रही है. अगर आप भी इस दिवाली पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि सोने के दाम में भारी गिरावट आई है. बात करें राजधानी भोपाल में तो आज यानि 4 नवंबर को यहां 22 कैरेट के एक ग्राम सोने की कीमत 4572 रुपए है. जोकि बुधवार के मुकाबले 25 रुपए कम है. इंदौर में भी अभी सोने का यही रेट है.
ये है दिवाली पर सोने का रेट
यूं तो 24 कैरेट गोल्ड (24 Karet), जिसे सभी शुद्ध सोना भी कहते हैं. उसके एक ग्राम की कीमत आज भोपाल में 4801 रुपए है. ये कीमत बुधवार को 4827 रुपए की थी. 1 ही दिन में सोने के भाव में 26 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं बात करें 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत की तो उसकी कीमत अभी 38,408 रुपए है, जो कि बुधवार को 38616 रुपए थी. पिछले कई दिनों से सोने के रेट में ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
चांदी भी हुई सस्ती
वहीं कई लोग त्योहार पर चांदी लेना भी पसंद करते हैं. तो आपको बता दें कि, भोपाल में इस वक्त चांदी का भाव 67.6 रुपए प्रति ग्राम है. सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं बात करें एक किलो को सिल्वर बार की तो आज उसकी 67600 रुपए है. जोकि बुधवार को 68900 रुपए थी.
ये भी पढ़ें-
Farmer Protest: किसान नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर बुलाई मीटिंग, 9 नवंबर को होगा अहम फैसला