Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश में सोने के भाव में खासा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि, रोजाना की दरों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल ही जाता है. जानकारी के अनुसार, शनिवार 23 नवंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49180 रुपये बताया जा रहा है, जो बीते दिन 49330 रुपये था. यानी दस ग्राम पर 150 रुपये की गिरावट. वहीं, 24 कैरेट दस ग्राम का भाव 51640 रुपये बताया जा रहा है, जो कि बीते दिन को 51880 रुपये था. यानी 240 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी.
मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में सोने के भाव
रतलाम में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51640 रुपये बताया जा रहा है. वहीं, 24 ग्राम 49180 रुपये. जबलपुर, इंदौर, भोपाल, देवास, आदि में भी रेट्स यही हैं.
जानें चांदी के भी भाव
वहीं, अगर बात चांदी की करें तो सिल्वर के भाव में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. सर्राफा बाजार में 23 नवंबर को एक ग्राम चांदी की कीमत 67 रुपये बताई जा रही थी. 22 नवंबर को यही कीमत 66.5 रुपये थी. यानी एक किलो चांदी 67,000 रुपये बताई जा रही है.
कैसे तय होते हैं सोने के भाव?
बाजार में सोने की कीमत तय करने के लिए कई मानक ध्यान में रखे जाते हैं. इनमें इंटरेस्ट रेट्स, डिमांड, महंगाई, सरकारी पॉलिसी, करेंसी में बदलाव, आदि शामिल होते हैं. अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो गोल्ड ज्वेलरी, गोल्ड म्यूचुअल फंड्स, डिजिटल गोल्ड आदि के तौर पर कर सकते हैं या फिर गोल्ड बॉन्ड भी ले सकते हैं.
क्या होता है डिजिटल गोल्ड?
डिजिटल गोल्ड सोने में निवेश करने का एक वर्चुअल तरीका है, जिसमें आपको गोल्ड को भौतिक रूप से रखने की जरूरत नहीं होती है. वहीं, बता दें कि सोने पर 3 प्रतिशत तक का जीएसटी लगता है.
यह भी पढ़ें: Mahakal Mandir: दुनिया का एकमात्र शिव मंदिर, जहां रोज 10 मिनट तक महिलाओं को दर्शन की अनुमति नहीं, जानें रोचक कहानी