मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस (Gondwana Express) ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया. कटनी रेलवे स्टेशन (Katni Railway Station) से रवाना होने के कुछ देर बाद AC-3 के B-3 कोच में अचानक से ब्रेक शू चिपक जाने या अत्यधिक गरम हो जाने की वजह से आग जैसी घटना घटित हुई है. इससे यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि आधे घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.


धुंआ निकलने के बाद दहशत में आ गए यात्री


पश्चिम-मध्य रेल जबलपुर (Jabalpur) के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक शाम 5 बजकर 21 मिनट पर ट्रेन नंबर 22181 के एसी कोच के ब्रेक में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी. शाम 5 बजकर 50 मिनट पर गड़बड़ी को ठीक करके ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं कटनी स्टेशन के आगे मझगवां फाटक व हर्दुआ के बीच की इस घटना से यात्री दहशत में आ गए थे.


घटनास्थल पर 30 मिनट तक रुकी रही ट्रेन


इसी ट्रेन से यात्रा कर रहे प्रमोद चौधरी ने बताया कि कोच के नीचे से धुंआ निकलने लगा था, जिसके बाद घटनास्थल में हड़कंप मच गया. कुछ यात्री तो अपना सामान लेकर डिब्बे से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे और घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा आग को काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किए गए, जिसके बाद अग्निशमन यात्रों के माध्यम से आग को बुझा दिया गया. इस वजह से करीब 30 मिनट तक ट्रेन घटनास्थल पर ही रुकी रही. इसके बाद जरूरी सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस घटना से कोई जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है. यह घटना कटनी के मुड़वारा स्टेशन के समीप की बताई गई है.