मरीज के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी, X-Ray रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने निकाला बाहर
MP News: छतरपुर जिला अस्पताल में एक मरीज को गंभीर पेट दर्द के साथ लाया गया. एक्स-रे से पता चला कि उसके मल द्वार में एक पूरी लौकी फंसी हुई थी. डॉक्टरों ने लौकी को बाहर निकाल लिया.
![मरीज के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी, X-Ray रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने निकाला बाहर Gourd stuck in private part of man Chhatarpur District Hospital doctors operated in mp मरीज के प्राइवेट पार्ट में फंसी लौकी, X-Ray रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने निकाला बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/f640a7b79539b11ca57a53f383b745251721828703790340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के छतरपुर जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत के बाद एक मरीज को लाया गया. उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था. तेज दर्द की वजह से चीख रहा था. डॉक्टरों द्वारा मरीज का एक्स-रे करवाया गया.
एक्सरे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स को होश उड़ गए. रिपोर्ट में सामने आया कि मरीज के मल द्वार में लौकी फंसी हुई है, वो भी पूरी की पूरी. तुरंत उसे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. घंटों चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने लौकी को आखिरकार बाहर निकाल लिया.
View this post on Instagram
मरीज को तेज पेट दर्द के बाद अस्पताल लाया गया था, दो घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने लौकी को बाहर निकाला. हालांकि मरीज के प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे फंसी इस बारे में कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है.
हालांकि क्रिटिकल कंडीशन में लाए गए मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया.
इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, डॉ. नंद किशोर जाटव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज के प्राइवेट पार्ट से ऑपरेशन करके 16 इंच की लौकी को बाहर निकाल लिया. डॉक्टारों के मुताबिक मलाशय के जरिये लौकी अंदर जाने की वजह से अंदर जख्म हो गए.
माना जा रहा है कि मरीज मानसिक रूप से बीमार भी हो सकता है. मरीज पहले मिशन अस्पताल गया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया. बाद में वह छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसका सफल ऑपरेशन कर लौकी को बाहर निकाल दिया गया. अब मरीज खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मां और पति ने स्कूटी चलाने से रोका तो महिला मासूम बेटे सहित ट्रैन के आगे कूदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)