Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के छतरपुर जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत के बाद एक मरीज को लाया गया. उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था. तेज दर्द की वजह से चीख रहा था. डॉक्टरों द्वारा मरीज का एक्स-रे करवाया गया.


एक्सरे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स को होश उड़ गए. रिपोर्ट में सामने आया कि मरीज के मल द्वार में लौकी फंसी हुई है, वो भी पूरी की पूरी. तुरंत उसे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. घंटों चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने लौकी को आखिरकार बाहर निकाल लिया.






मरीज को तेज पेट दर्द के बाद अस्पताल लाया गया था, दो घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने लौकी को बाहर निकाला. हालांकि मरीज के प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे फंसी इस बारे में कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है. 


हालांकि क्रिटिकल कंडीशन में लाए गए मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया. 


इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, डॉ. नंद किशोर जाटव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज के प्राइवेट पार्ट से ऑपरेशन करके 16 इंच की लौकी को बाहर निकाल लिया. डॉक्टारों के मुताबिक मलाशय के जरिये लौकी अंदर जाने की वजह से अंदर जख्म हो गए.


माना जा रहा है कि मरीज मानसिक रूप से बीमार भी हो सकता है. मरीज पहले मिशन अस्पताल गया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया. बाद में वह छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसका सफल ऑपरेशन कर लौकी को बाहर निकाल दिया गया. अब मरीज खतरे से बाहर है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: मां और पति ने स्कूटी चलाने से रोका तो महिला मासूम बेटे सहित ट्रैन के आगे कूदी