Government Jobs: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 23 दिसंबर से पहले भर दें फॉर्म
MP Jobs: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकली है. सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा. यहां जानें पूरा प्रॉसेस.
MPPEB Recruitment 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 40 पदों के लिए भर्ती निकली है. इन पदों के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन 23 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, एमटेक डिग्री, कंप्यूटर डिप्लोमा और अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए एज लिमिट 18 से 35 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
ऑनलाइन परीक्षा से होगा सेलेक्शन
इन पद पर सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और टाइपिंग के माध्यम से होगा. ऑनलाइन एग्जाम में सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिसमें सामान्य अंग्रेजी, कंप्यूटर आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र और डाक्यूमेंट का सत्यापन भी किया जाएगा.
अधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन 23 दिसंबर 2022 तक अधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in/ पर करना है. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में थोड़ा ही समय बाकी है, इसलिए बिना देर करें इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर दें. इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 777 रुपये देने पड़ेंगे.
सहकारी बैंकों में भी निकली वैकेंसी
इसके साथ ही मध्य प्रदेश जिला सहकारी बैंकों (MP District Cooperative Bank Recruitment 2022) में क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बंपर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं.