Watch: 'बस आज की रात है जिंदगी', फेयरवेल कार्यक्रम में डांस करते हुए अधिकारी की मौत, देखें वीडियो
Government Official Dies: विभागीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान यह घटना घटी.
Bhopal Viral Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डाक विभाग के द्वारा 20 मार्च को 34वें अखिल भारतीय डाक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है. इसके फाइनल से पहले 16 मार्च को विभागीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक आकस्मिक घटना वहां के वातावरण को पूरी तरह बदल कर रख देगी और खुशी का यह माहौल मातम में बदल जाएगा.
डांस करते-करते गिर गए
इस कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सेलिब्रेशन में भाग ले रहे थे. इस दौरान मध्य प्रदेश डाक परिमंडल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर तकनीकी सुरेंद्र कुमार दीक्षित अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहे थे. सुरेंद्र कुमार दीक्षित और उनके साथी काफी देर से डांस कर रहे थे. इस दौरान जब वे "बस आज की रात है जिंदगी कल हम कहां तुम कहां" गाने पर डांस कर रहे थे, तो अचानक हंसते खिलखिलाते हुए जमीन पर गिर गए. पहले तो कोई कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन जब साथियों ने उन्हें समझा और संभालने की कोशिश की तब तक वे हर्ट अटैक के कारण दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसके बाद अचानक से सेलिब्रेशन का माहौल दुखद मातम में बदल गया. राजधानी भोपाल के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में 17 मार्च को कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य की टीम के बीच फाइनल मैच का आयोजन हुआ था, जिसके चलते एक रात पहले यह सेलिब्रेशन पार्टी आयोजित की गई थी. इस दु:खद घटना से विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बड़ा झटका लगा. फाइनल के पहले सुभाष नगर विश्रम घाट पर दीक्षित को अंतिम विदाई देने विभाग के सभी कर्मचारी-अधिकारी पहुंचे. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार दीक्षित महज 55 वर्ष के थे, जो ग्रामीण डाक सेवक से अपने कैरियर का सफर करते हुए सहायक निदेशक तक पहुंचे थे. सुरेंद्र दीक्षित का डांस करता हुआ जिंदादिल वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनकी जिंदादिली से प्रभावित हो गए. साथ ही साथ लोग श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं.