(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: कक्काजी ने कहा- किसानों के बारे में कोई फैसला लेने के पहले सरकार को सोचना पड़ेगा
राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी पहुंचे रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर किये पुष्प अर्पित कहा कालीचरण महाराज द्वारा राष्ट्रपिता के बारे में बोले गए शब्द को निंदनीय बताया है.
Indore News: इंदौर में राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी पहुँचे रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर किये पुष्प अर्पित कहा कालीचरण महाराज द्वारा राष्ट्रपिता के बारे में बोले गए शब्द निंदनीय है. दरअसल, राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी पांच दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर है जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं मध्यप्रदेश दौरे के दौरान वे कई किसानों से चर्चा भी करते हुए वह समस्याओं को जानेंगे. वहीं इस दौरान कक्काजी शनिवार शाम इंदौर पहुंचे जहाँ रीगल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया माल्यार्पण कर मीडिया से चर्चा करते हुए किसान आंदोलन को लेकर कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की तोमर साहब इस प्रकार के विवादित बयान देते रहते हैं.
किसानों के बारे में निर्णय लेने से पहले सरकार को सोचना होगा
राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार कक्काजी ने कहा कि हम भी देखेंगे हम 703 किसानों की शाहदत दे चुके हैं तो 378 दिन आंदोलन चला सकते हैं. तो हमको लगता है कि कोई भी सरकार आने वाली या वर्तमान सरकार किसानों के मामले में कोई निर्णय लेने के पहले कई बार विचार करना होगा, वहीं किसानों से किये गए वादों को लेकर कहा गया कि अगर कोई भी सरकार वादों से मुकरती है तो हमें मिशन यूपी में जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी हालांकि सरकार किये गए वादों को लिखित में दे चुकी है. वही सभी प्रकरणों को वापस लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
हमारा आंदोलन गैर राजनीतिक रहा है
किसान नेता कक्का जी ने कहा की हमारा आंदोलन हमेशा गैर राजनीतिक रहा है मेरी तरफ से आंदोलन शुरू करने से पहले तीन बातों पर विचार किया गया था. पहला इस आंदोलन का नाम संयुक्त किसान मोर्चा रहेगा आंदोलन गांधीवादी रहेगा और आंदोलन के मंच पर किसी भी राजनीतिक पार्टी को जगह नहीं दी जाएगी किसान जिस सरकार को वोट देना चाहे दे सकता है. मध्यप्रदेश में किसानों को खाद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा की लगातार कृषि मंत्री झूठ बोल रहे हैं. मध्यप्रदेश में 20 लाख मैट्रिक टन खाद किसानों को चाहिए जबकि 11 लाख कुल मिला है ये विधानसभा में उन्होंने स्वीकार किया है. केंद्र और राज्य में भी सरकार भाजपा की है इसके बावजूद भी खाद की सप्लाई करने में सरकार अक्षम है ये काफी शर्मनाक है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में नाले में गिरी बस, 3 यात्रियों की मौत, 7 बच्चों समेत 28 घायल
MP News: कोरोना संकट के बीच देवताओं के दर्शन को उमड़ी भारी भीड़, प्रशासन रहा मुस्तैद