जबलपुर. खरगोन दंगों के बाद मध्य प्रदेश सरकार बेहद सतर्क हो गई है. सरकार ने अब निर्णय लिया है कि विदेशी घुसपैठियों की तलाश नगर-नगर, गांव-गांव और घर-घर की जाएगी. इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके दी.
नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट किया वीडियो बयान, "विदेशी घुसपैठियों की तलाश के लिए प्रदेश में एक सघन अभियान चलाया जाएगा.इसके तहत #MadhyaPradesh पुलिस को ऐसे सभी लोगों की शिनाख्त करने के निर्देश दिए गए हैं."
खरगोन दंगों पर भी सरकार की सख्ती जारी है. गृहमंत्री ने बताया कि दंगों में शामिल 159 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि 106 आरोपी अभी भी फरार है. इन पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इसकी जानकारी भी नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके दी.
उन्होंने लिखा, "#Khargone का कोई भी गुनहगार कानून से नहीं बच पाएगा. अब तक 159 गिरफ्तारियां हो गई हैं. 106 आरोपी फरार हैं. इन सभी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर इनकी भी तलाश की जा रही है."
आंगनबाड़ी केंद्र का बाउंड्री वॉल और गेट गिरा, नीचे दबने से बच्ची की मौत, पिता ने की यह मांग
वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा,"दंगाइयों पर कार्रवाई रोकने के लिए कांग्रेस का अदालत में जाना इस बात को प्रमाणित करता है कि ये सब टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं.कश्मीर और पश्चिम बंगाल में जब हिंदुओं पर अत्याचार होता है, तो यह लोग कभी पीड़ित पक्ष के साथ खड़े नहीं दिखते."