MP Politics: मुख्यमंत्री के फोटो के नीचे लगाई राज्यपाल की तस्वीर, कांग्रेस ने कहा- पिछड़ा वर्ग विरोधी है बीजेपी
MP News: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुश करने के चक्कर में बीजेपी नेता इतनी खुशामद करने लगे हैं कि वो राज्यपाल पद की गरिमा को ही नीचा दिखाने से भी पीछे नहीं हट हे हैं.
Bhind News: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangu Bhai Patel)ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भिंड आए थे. उनके स्वागत में लगाई गई होर्डिंग और पोस्टरों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की फोटो से नीचे राज्यपाल की फोटो लगाने पर कांग्रेस (Congress) ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने इसे राज्यपाल का अपमान बताया है.कांग्रेस के भिंड जिले के मीडिया प्रभारी अनिल भारद्वाज ने इसको लेकर सहकरिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Singh Bhadoria)पर निशाना साधा है.
बीजेपी पर क्या आरोप लगाए हैं कांग्रेस ने
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुश करने के चक्कर में बीजेपी नेता इतनी खुशामद करने लगे हैं कि वो राज्यपाल की गरिमा को ही नीचा दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कांग्रेस जिला प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर तंज कसते हुए कहा कि शायद मंत्री महोदय को जानकारी का अभाव है कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है. उसकी अपने आप में एक गरिमा है.इसलिए उनका फोटो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ऊपर लगानी चाहिए थी न कि नीचे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि उक्त पोस्टर में स्वयं मंत्री जी खुद राज्यपाल के स्वागत की पोस्टर में अपील करते नजर आ रहे हैं.
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि महामहिम राज्यपाल महोदय पिछड़ा वर्ग से आते हैं.बीजेपी नेताओं की ओर से पिछड़ा का अपमान करना कोई नई बात नहीं है.वो हमेशा कार्यक्रमों में ऐसा करते नजर आते हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी की पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता एक बार फिर उजागर हुई है.
कहां लगा था राज्यपाल का कार्यक्रम
गौरतलब है कि मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भिंड के पारा गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने आंगनवाड़ियों का निरीक्षण किया था. उन्होंने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी.राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के घर भोजन भी किया था.इस दौरान राज्यपाल के स्वागत में जिले भर में ये पोस्टर और होर्डिंग लगवाए गए थे.जिन्हे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर राज्यपाल का अपमान का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें