Indore News: राज्यपाल मंगु भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने गुरुवार को इंदौर बायपास रोड स्थित लाभ गंगा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दाल मिल की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया इस अवसर पर राज्यपाल ने दाल मिल एसोसिएशन (Dal Mill Association) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल से प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रदर्शनी में दिखाई गई मशीनों का अवलोकन किया.
 
व्यापारी है बधाई के पात्र
राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, "व्यापारी समुदाय की देश के विकास में मुख्य भूमिका है. इंदौर में दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने कोविड-19 के दौरान जरूरतमंद लोगों को दाल के पैकेट वितरित किए तथा प्रवासी मजदूरों के लिये खाने एवं पेयजल व्यवस्था भी कराई. इंदौर के व्यापारियों द्वारा पीड़ितों के प्रति दिखाई गई इस संवेदनशीलता के लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं. व्यापार से ना केवल आर्थिक विकास हो रहा है. बल्कि रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी हो रहा है. कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है तथा आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध कराई जा रही है."


UP News: BJP सांसद महेश शर्मा ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर रखी बड़ी मांग, कहा- दिसंबर 2023 तक चालू हो परिचालन


किसानों को करें प्रोत्साहित
राज्यपाल ने कहा कि "आत्मनिर्भर भारत की विकास गाथा में व्यापारीगणों की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही  पूरा विश्वास है कि दाल मिल एसोसिएशन के व्यापारीगण किसानों की फसल में गुणवत्ता तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने में शासन का पूरा सहयोग करेंगे." वही राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कार्यक्रम में कई राज्यों से आये उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को व्यापार प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित भी किया. 


लगाई गई है आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी
बता दे कि दाल मील एग्जिबिशन तीन दिवसीय एग्जीबिशन है. जिसमें विभिन्न राज्यों से व्यापारी गण शामिल हुए हैं. इस एग्जीबिशन में विभिन्न देशों से बुलाई गई आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं. वहीं इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया, कृष्ण मुरारी मोघे, दाल मिल एसोसिएशन के सदस्य तथा विभिन्न प्रांतों से आए व्यापारीगण भी उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें-


MP News: अरुण यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात पर नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी, जानिए क्या बोले?