Madhya Pradesh: गोविंद सिंह ने तबीयत खराब होने की खबरों का किया खंडन, बोले-'अफवाह थी मैं पूरी तरह स्वस्थ '
MP: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे स्वास्थ्य खराब होने की खबर अफवाह थी. मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने स्वास्थ्य खराब होने की खबरों को विराम देते हुए उन्हें कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के जरिए सफाई देते हुए कहा कि उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है. इसके अलावा गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा.
मरहूम शायर राहत इंदौरी का एक मशहूर शेर है कि " अफवाह थी मेरी तबीयत खराब है, लोगों ने पूछ पूछ कर बीमार कर दिया." यह शेर मध्य प्रदेश की कांग्रेस की राजनीति के दिग्गज और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर सटीक साबित हो रहा है. शुक्रवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की तबीयत खराब होने की खबरें तेजी से फैल रही थी. यह कहा जा रहा था कि उन्हें पैरालाइसिस अटैक आया है. इसके बाद बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेताओं ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश लिखे. इन दिग्गज नेताओं में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी शामिल थे.
गोविंद सिंह बोले-'मैं पूरी तरह स्वस्थ'
हालांकि इस पूरे मामले में उस समय नया मोड़ आ गया,जब खुद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मीडिया के सामने आ गए. उन्होंने कहा " मेरे स्वास्थ्य खराब होने की खबर अफवाह थी. मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. उन्होंने यह भी कहा मैं पिछले 10 दिनों से लगातार प्रदेश के दौरे पर था. इसकी वजह से मुझे थकान और तबीयत खराब होने का आभास हुआ. इसके बाद मैनें मेडिकल चेकअप कराया." नेता प्रतिपक्ष ने अपना स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक होने का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने आगामी चुनाव में कमलनाथ की सरकार बनने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार पर कई भी आरोप लगाए.
पहली बार 3 दिनों तक मोबाइल बंद रहा
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बताया कि वो प्रदेश के दौरे पर होने की वजह से रात में पूरी तरह नींद भी नहीं ले पाए थे. जिसके बाद चिकित्सकों ने मेडिकल चेकअप करते हुए उन्हें आराम की सलाह दी. इसी के चलते वो आराम कर रहे थे. उन्होंने जीवन में पहली बार 3 दिनों तक मोबाइल बंद रखा, जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैल गई. उन्होंने सभी प्रकार की अफवाहों को विराम देते हुए खुद को स्वस्थ बताया है.