भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को एक दिन के दौरे पर  भोपाल पहुंचे. स्टेट हैंगर पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया. कश्मीरी पंडितों ने भी शाह का स्वागत किया. शाह के स्वागत के लिए खास स्टेज बनाया गया था. स्वागत के बाद गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सीएपीटी (सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग) सेंटर के लिए रवाना हो गए. शाह राजधानी में होने वाले तीन बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


स्वागत करने के लिए कौन-कौन मौजूद थे 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया, प्रदेश के कई मंत्री मौजूद थे. इनके अलावा डीजीपी सुधीर सक्सेना, कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत 10 अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.


भोपाल के कश्मीरी पंडितों ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया. कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीरी पंडितों में खुशी की लहर है. कश्मीरी पंडितों ने स्वागत के लिए खास स्टेज बनाया था. वहां शाह के पहुंचते ही उनका जोरशोर से स्वागत किया गया.


अमित शाह ने पुलिस के आधुनिकीकरण पर क्या कहा


केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल के CAPT में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया. उन्होंने पुलिस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की घोषणा की है. इसके लिए कच्चा खाका बना लिया गया है. इसके माध्यम से ढेर सारी चीजें, एक समान रूप से पूरे देश की पुलिस को मिलेंगी. इस प्रकार की व्यवस्था हम टेक्नोलॉजी मिशन के माध्यम से करना चाहते हैं. इससे देश का बहुत बड़ा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है तो पुलिस को मॉर्डनाइज करना पड़ेगा.