(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Guddu Kaleem Murder: गुड्डू कलीम की प्रॉपर्टी के लिए पत्नी और बेटे बने दुश्मन! साजिश रच ऐसे उतारा मौत के घाट
Guddu Kaleem Murder Case: पुलिस ने बताया गुड्डू कलीम के सिर पर एक गोली मारी गई है. कहा जा रहा है कि कलीम के बेटे के पास लाइसेंसी पिस्तौल भी थी, लेकिन हत्या में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया होगा.
Guddu Kaleem Murder News: उज्जैन के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की पत्नी नीलोफर ने अपने बेटे आसिफ और दानिश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने करोड़ों की संपत्ति, होटल, कॉलोनी का व्यवसाय, प्लॉट, मकानों का किराया और बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कलीम की हत्या चार दिन पहले ही करने की कोशिश की थी, लेकिन वो बच गए थे.
ऐसे में इस घटना के बाद नीलोफर और उसके बेटों को डर सता रहा था कि कहीं इसका खुलासा न हो जाए. इसी वजह से शुक्रवार की सुबह पांच बजे उन्होंने गुड्डू कलीम की हत्या कर दी. उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, चार दिन पहले भी गुड्डू कलीम पर हमला हुआ था, उस समय वह अपने होटल जा रहे थे. हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने पिस्टल से गुड्डू पर तीन गोलियां चलाई थी. जान बचाने के लिए गुड्डू नाले में कूद गए थे, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया और एक गोली उसे छूकर निकल गई थी.
उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन पुलिस को जब पता चला तो पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई. वहीं जांच के दौरान इस मामले में पत्नी नीलोफर, बेटे दानिश और आसिफ के मिले होने की जानकारी मिली. इस मामले में पुलिस ने अरबाज और वसीम को हिरासत में लिया है, जो सऊदी अरब से कुछ दिन पहले उज्जैन आए थे. वहीं शुक्रवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने वाली थी, लेकिन उससे पहले गुड्डू कलीम की उन्हीं के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
कलीम के रिश्तेदार ने किया ये खुलासा
गुड्डू कलीम के हत्या के मामले में उनके रिश्तेदार नसरुद्दीन का कहना है, "गुड्डू कलीम ने अपनी सारी जायदाद पत्नी नीलोफर के नाम पर कर दी थी. जब नीलोफर के साथ उनका झगड़ा होने लगा तो उन्होंने जायजाद का कुछ हिस्सा अपने रिश्तेदारों को देने की बात कही. इसी बात को लेकर पिछले चार महीने से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इस विवाद की वजह से नीलोफर ने अपने बेटों के साथ मिलकर गुड्डू कलीम की हत्या कर दी."
गुड्डू के खिलाफ 32 मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, गुड्डू के खिलाफ 32 आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं. गुड्डू कलीम ने राजनीति में भी अपना भाग्य आजमाया था, लेकिन एक बार पार्षद बनने के बाद दोबारा राजनीति की ओर रुख नहीं किया.
पुलिस के मुताबिक, गुड्डू कलीम के बेटे के पास लाइसेंसी पिस्तौल भी थी, लेकिन यह आशंका जताई जा रही कि वारदात में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया होगा. वहीं बताया जा रहा है कि गुड्डू कलीम के सिर पर केवल एक ही गोली मारी गई है, जो 315 बोर की बंदूक की हो सकती है.