Indore Hospitality: G20 के श्रम और रोजगार मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक (G20 Labor and Employment Ministers Meeting) में पहुंचे अतिथियों ने इंदौर की ऐतिहासिक धरोहरों (Historical Heritage of Indore) का भ्रमण किया. हैरिटैज वॉक (Heritage Walk) के जरिए सभी अतिथि बोलिया सरकार की छत्री से पैदल चले. इस दौरान उन्होनें कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) सहित आसपास के मान्यूमेंट्स को भी देखा. बतौर गाइड उन्हें अधिकारियों ने इन स्थानों का विस्तार से विवरण भी दिया. इसके बाद अतिथि राजबाड़ा पैलेस (Rajbada Palace) पहुंचे और यहां हैरिटेज वॉक का समापन किया गया.
इंदौर में जी 20 के श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक
दरअसल इंदौर में 19 से 21 जुलाई 2023 तक जी20 के श्रम और रोजगार मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था.इस बैठक में 29 देशों के 175 से अधिक प्रतिनिधियों और मंत्रियों ने भागीदारी की. इंदौर शहर ने इन सभी अतिथियों के आवभगत का बीड़ा उठाया था.सत्कार करते हुए पहले एयरपोर्ट पर सभी का रंगारंग तरीके से स्वागत किया गया था. वही मांडू टूर, कल्चरल प्रोग्राम और इंदौर के मशहूर स्ट्रीट फूड सेंटर 56 दुकान (56 Dukan) पर उन्हें ले जाया गया. इस मौके पर 22 जुलाई को सभी अतिथियों को मां अहिल्या की नगरी के इतिहास से परिचय भी करवाया गया. इसके लिए शनिवार की अलसुबह एक हैरिटेज वॉक आयोजित की गई थी.इस वॉक में सभी मेहमान बेहद रूचि लेते नजर आए. सभी ने इंदौर के वैभवशाली इतिहास को करीब से जानने का प्रयास किया.
अतिथि बोले इंदौर का आतिथ्य का शुक्रिया
जी20 समिट के दौरान इंदौर के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण करने के बाद अतिथियों ने इंदौरवासियों द्वारा किए गए आतिथ्य के प्रति धन्यवाद भी दिया. उन्होनें कहा कि हमें इंदौर बेहद पसंद है. यहां की स्वच्छता वाकई देखने लायक है और इंदौर अपने आप में एक गौरवशाली इतिहास समेटे हुए है. उन्हें अधिकारियों ने बताया कि मां अहिल्या की बसाई हुई इस नगरी में आज भी लोग अहिल्या को मां कहकर ही पुकारते हैं.
ये भी पढ़ें