Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने एक बड़ा बयान दिया है. शाम 5.00 बजे से टीवी चैनलों पर आने वाले एग्जिट पोल का हवाला देते हुए उमा भारती ने कहा है, 'गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में विपक्ष का एग्जिट होना तय है.'


मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,"आज शाम को विधानसभा चुनावों का एक्ज़िट पोल आयेगा. अभी से एग्जिट पोल जान लीजिये. मोदी की महिमा ही ऐसी हो गई है कि इसमें विपक्ष का एग्जिट (बाहर निकास) ही हो जायेगा."


उमा भारती ने की भविष्यवाणी
यह भविष्यवाणी बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने मध्य प्रदेश के अमरकंटक से की है. उमा भारती ने ट्वीट करके कहा कि मतदान के बाद शाम को आने वाले एग्जिट पोल में तस्वीर साफ हो जाएगी और पीएम मोदी की महिमा साफ दिखेगी. यहां बता दें कि उमा भारती इन दिनों मध्य प्रदेश के अमरकंटक में अज्ञातवास में हैं. उनकी शिवराज सरकार से शराबबंदी को लेकर ठनी हुई है.


8 दिसंबर तक अज्ञातवास में रहने की बात
हालांकि, उमा भारती ने घोषणा की है कि वह 8 दिसंबर तक अमरकंटक और उसके आसपास अज्ञातवास में रहेंगी और इसके बाद शराबबंदी को लेकर अपनी मुहिम के अगले चरण की घोषणा करेंगी. माना जा रहा है कि उमा भारती सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति से शिवराज सरकार को लगातार असहज स्थिति में डाल रही हैं. शराबबंदी की अपनी मांग के साथ वह सरकार की योजनाओं और नीतियों की भी पोल खोल रही हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व की तारीफ की है.


गुजरात चुनाव में मतदान
जानकारी के लिए बता दें कि 5 दिसंबर, सोमवार को गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इस दौरान 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. सोमवार को ही पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रानिप के 177 नंबर पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वहीं, होम मिनिस्टर अमित शाह ने अपने परिवार के साथ नारणपुरा में अपना वोट कास्ट किया. पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से अपील की कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद करें.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: भगवान करेंगे बेड़ा पार? वोटर्स को साधने के लिए मंत्री-विधायक का श्रीमद्भागवत कथा पाठ