Sehore Borewell Rescue: सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मुंगावली में 300 फीट गहरे बोरवेल में फंसी ढाई वर्षीय सृष्टि को 36 घंटे हो गए हैं. सृष्टि को बचाने के लिए पहले एसडीआरएफ फिर एनडीआरएफ की टीम ने तमाम कोशिश की लेकिन सृष्टि को बाहर नहीं निकाल सके, इसके बाद आर्मी बुलाई गई. आर्मी ने भी प्रयास किए पर सफलता नहीं मिल सकी है. अब गुजरात से रोबोटिक बुलाई गई है जो सृष्टि को निकालने के लिए प्रयासरत है.


बताया जा रहा है गुजरात से तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम सडक़ मार्ग से ग्राम मुंगावली पहुंची है. बताया जा रहा है कुछ दिन पहले जामनगर में भी इस टीम ने ऐसे ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था और सफलता भी मिली थी. 


पहले 27 फीट पर थी सृष्टि
मुंगावली गांव में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कृशवाह घर के पास ही स्थित एक सूखे बोर में कल दोपहर एक बजे गिर गई थी. शुरुआत में बच्ची 27 फीट पर फंसी हुई थी, लेकिन खुदाई कार्य के दौरान पत्थर आ जाने की वजह और पोकलेन मशीन से हो रहे कंपन की वजह से बच्ची खिसकते खिसकते 150 फीट पर जा पहुंची है. बच्ची को निकालने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है.


सीएम खुद कर रहे मॉनीटरिंग
बता दें सृष्टि को निकालने के लिए जो ऑपरेशन चलाया जा रहा है उसकी मॉनीटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जा रही है. एक दिन पहले ही सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया था कि ढाई वर्षीय बच्ची को बाहर निकालने के लिए ऑर्मी को कॉल किया गया है. इधर आर्मी आई और प्रयास भी किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली, नतीजतन अब गुजरात से तीन सदस्यीय टीम आई है.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव से पहले सीएम शिवराज की तैयारी, मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड खंगाला, पूछे ये 5 सवाल