Guna News: गुना में तेजस्विनी दल की महिला आरक्षक निशा शर्मा की हर तरफ तारीफ हो रही है. बीस भुजी माता के दर्शन करने आई 90 वर्षीय महिला को महिला कॉंस्टेबल ने गोद में उठाकर दर्शन कराया. 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला बीस भुजी मंदिर की सीढ़ियां चढ नहीं पा रही थी. मंदिर की सुरक्षा में तैनात तेजस्विनी दल की महिला आरक्षक निशा शर्मा की नजर पड़ने पर तुरंत बुजुर्ग महिला के पास पहुंची और गोदी में उठाकर सीढ़ियों से मंदिर तक महिला को ले गई. महिला आरक्षक ने माता का दर्शन कराकर वापस बुजुर्ग महिला को छोड़ा.


तेजस्विनी दल की महिला आरक्षक की हो रही है चर्चा


गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने चैत नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़, महिला सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस के तेजस्विनी दल का पुनर्गठन किया है. तेजस्विनी दल को महिला सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. यही कारण है कि 40 डिग्री तापमान में महिला आरक्षक फर्ज अदा कर रही है. चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन बीस भुजी माता मंदिर में नजारा देखने को मिला.


Seoni News: सिवनी जिले में बड़ा हादसा, बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत और 12 झुलसे


बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर कराया माता का दर्शन


महिला आरक्षक 90 वर्षीय वृद्ध महिला को गोद में उठाकर सीढ़ियों से मंदिर पहुंची. मंदिर में वृद्धा को माता के दर्शन कराकर वापस नीचे छोड़ दिया. कॉंस्टेबल निशा शर्मा का सेवा भाव देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. महिला आरक्षक की सेवा का वीडियो भी वायरल हो रहा है. बुजुर्ग महिला की सेवा से महिला आरक्षक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. लोगों ने गुना पुलिस की संवेदनशीलता की प्रशंसा की. गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.


MP News: कुपोषण से निपटने के लिए सरकार का फैसला, अब मिड डे मील में मिलेगा फोर्टिफाइड चावल, जानें- क्या होगा फायदा