मोबाइल चोरी और छेड़छाड़ के शक में तालिबानी सजा, बिना कपड़ों के निकाला ‘जुलूस’, मामला दर्ज
धार और गुना जिले में तालिबानी सजा का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर दोनों ही घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है.
धार और गुना जिले में छेड़छाड़ और मोबाइल चोरी की शंका के चलते दो युवकों को तालिबानी सजा दी गई. सोशल मीडिया पर दोनों ही घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी कि महिला से छेड़छाड़ की घटना धार जिले के निसरपुर इलाके में हुई.
घटना की सूचना महिला के परिजनों को लगी तो उन्होंने आरोपी शिवम पाटीदार के साथ सरे बाजार बदसलूकी की. सबसे पहले शिवम पाटीदार के कपड़े फाड़ दिए गए. इसके बाद उसके साथ झुमाझटकी करते हुए नग्न अवस्था में जुलूस निकाला गया.
तालिबानी सजा के दोनों मामलों में अपराध दर्ज
जांच अधिकारी निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि छेड़छाड़ की घटना में दो अपराध दर्ज किए गए हैं. एक अपराध महिला के साथ छेड़छाड़ का है. दूसरा अपराध शिवम पाटीदार के साथ मारपीट का है. तालिबानी सजा की दूसरी घटना गुना जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में हुई. लाडपुरा गांव में हेत्रम और गोलू नामक दो युवकों ने अरविंद नामक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए नग्न कर पीटा.
इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गुना जिले की वारदात 4 फरवरी की है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है. दूसरी घटना 5 फरवरी को धार जिले के कुक्षी तहसील की है. निसरपुर गांव में महिला के साथ छेड़खानी की वारदात पर आरोपी का जुलूस निकाला गया. दोनों ही मामलों में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.