Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. अधिकारी ने बताया कि घटना गुना-आरोन रोड पर हुई जब निजी बस और डंपर के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल ले जाया गया.
इस पर राज्य के सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखेगा. इस तरह की घटना के पीछे जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. गुना हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "गुना की घटना बहुत दुखःद है. मैंने रात में DM और SP से बात भी की थी. अभी मैं खुद जा रहा हूं. हम कोशिश करेंगे की दोबारा ऐसी कोई घटना नहीं हो. मैंने जांच के आदेश दिए हैं. जो भी कोई जिम्मेदार होगा किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. सभी मृतकों के परिवार और घायलों के साथ मेरी संवेदना है.
उन्होंने कहा ''बस का अगर परमिट नहीं तो बस कैसे चल रही है, जिनकी भी जवाबदेही होगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. मैं प्रभावितों के परिवार के साथ हूं. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन पूरा प्रबंध करेगा और इस तरह की घटनाओं पर रोक भी लगाएगा.
गुना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि आग लगने की घटना में बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य झुलस गए. पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे जब दुर्घटना हुई, तब बस आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था. एसपी ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए.गुना कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है.
गुना कलेक्टर तरुण राठी ने कहा, "हादसे में 11 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है...मामले की विस्तृत जांच की जाएगी..."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिये.
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को 'दुखद' बताया. उन्होंने कहा, 'घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया.'उन्होंने यात्रियों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: नए साल में राजस्थान के 13 जिलों की बुझेगी प्यास, मिलेगी ERCP की सौगात, दिल्ली में बन गया प्लान