MP Crime News: मध्य प्रदेश के गुना में कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कृषि अधिकारी ने चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध मीना पर 50 लाख रुपये की डिमांड करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सख्त बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गुना, शिवपुरी और अशोक नगर में माफिया राज नहीं चलेगा. भू माफिया, खाद माफिया या कोई और माफिया बख्शे नहीं जायेंगे.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनावी वादे को याद करते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिये थे. कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय का आरोप है कि अनिरुद्ध मीना ने चुनाव में करोड़ों खर्च होने का हवाला देकर 50 लाख की फिरौती मांगी. 50 लाख रुपये नहीं देने पर विधानसभा में सवाल उठाने की धमकी भी दी. कृषि अधिकारी ने महिला विधायक के देवर की लिखित शिकायत एसपी कलेक्टर से की है.



अधिकारी से फिरौती मांगकर बुरे फंसे महिला विधायक के देवर


उन्होंने अपहरण कर फिरौती मामले में बयान पुलिस के सामने भी दर्ज कराया है. विपक्ष ने भी विधायक के देवर की दबंगई को लपक लिया है. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की एंट्री हो गयी है. उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देकर अनिरुद्ध मीना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध मीना ने आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने सफाई दी कि खाद के संबंध में बुलाकर कृषि अधिकारी से बातचीत की थी. 


प्रदीप मिश्रा को संत समाज ने दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम, माफी मांगें वरना मंदिरों में प्रवेश बंद