राघौगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, बकरी चराने गए पिता-पुत्र की खेत में मिली लाश, लोगों ने किया चक्काजाम
Guna Crime News: राघौगढ़ में पिता-पुत्र बकरियाँ चराने गए और उनकी हत्या कर दी गई. उनके शव मंडी के पीछे मिले. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की है.
Guna Double Murder Case: मध्य प्रदेश के राघौगढ़ में पिता पुत्र की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है. दरअसल राघौगढ़ में आज शाम 6 बजे शहर में सनसनी फैल गई जब एक पिता और पुत्र की डेड बाडी राघौगढ़ के मंडी के पीछे मिली. मृतक प्रभु लाल केवट और उनके बेटे के साथ लूट के बाद हत्या आशंका जताई जा रही है. वह एक दिन पहले बकरी चराने के लिए निकले थे और आज शाम छह बजे खेत में उन दोनों का शव मिला.
दरअल, शुक्रवार (6 सितंबर) को देर रात परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी राधौगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. राघौगढ़ थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास की मंडी के पीछे की घटना को अंजाम दिया गया है. इसको लेकर राघौगढ़ की जनता ने घंटो हाईवे पर चक्काजाम करने के बाद रविवार (8 सितंबर) को बंद का आह्वान किया है.
जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही
गुस्साए लोगों ने आज नेशनल हाईवे 46 पर धरना दिया जिससे घंटो जाम लगा रहा. पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है. इसके बाद जाम को खुलवाया गया है. आक्रोशित स्वजनों ने हाईवे पर लगाया जाम - इधर, घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के स्वजन और समाजजन आक्रोशित हो गए. सभी ने राघौगढ़ में रामनगर रोड पर चक्का जाम कर दिया.
महिलाएं बच्चों के साथ सड़क पर लेट गईं
इस दौरान बाजार भी बंद करा दिया गया। करीब आधा घंटा जाम के बाद सभी लोग भरसूला चौराहा पर नेशनल हाईवे-46 पर आ गए. यहां महिलाएं बच्चों के साथ सड़क पर लेट गईं. इससे हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया. महिलाओं का कहना था कि हमें लाश के बदले लाश चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने गरीब परिवार को आर्थिक सहायता और अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: उज्जैन के निजी अस्पताल में महिला मरीज के साथ मेल नर्स ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज