Jyotiraditya Scindia: गुना सीट से कल नामांकन भरेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, आज कुलदेवी मंदिर पहुंचकर लिया आर्शीवाद
Jyotiraditya Scindia Nomination: ज्योतिराव सिंधिया ने अपने नॉमिनेशन से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने कुलदेवी मांढरे की माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
![Jyotiraditya Scindia: गुना सीट से कल नामांकन भरेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, आज कुलदेवी मंदिर पहुंचकर लिया आर्शीवाद Guna Lok Sabha Election 2024 Jyotiraditya Scindia visit kuldevi mandir before his nomination Jyotiraditya Scindia: गुना सीट से कल नामांकन भरेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, आज कुलदेवी मंदिर पहुंचकर लिया आर्शीवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/45d93e1e571fcc15cc8565db14c79a671713199537481340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guna Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से गुना लोकसभा सीट बेहद अहम माना जा रहा है. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार (16 अप्रैल) अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने कुलदेवी मांढरे की माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
नामांकन दाखिल करने की जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके दिया. उन्होंने लिखा कि ''अप्रैल 16 के दिन गुना लोक सभा से अपना नामांकन भर प्रधानमंत्री मादी के नेतृत्व में बीदेपी की संकल्प यात्रा शुरू होगी, गुना के विकास यात्रा का नया उदय होगा. आइये, हम मिलकर फिर एक बार अपने घर, यानी गुना को, और बेहतर, और विकसित, और हरा-भरा बनाये."
#16_का_सवेरा
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) April 14, 2024
अप्रैल 16 के दिन गुना लोक सभा से अपना नामांकन भर प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा की संकल्प यात्रा शुरू होगी, गुना के विकास यात्रा का नया उदय होगा।
आइये, हम मिलकर फिर एक बार अपने घर, यानी गुना को, और बेहतर, और विकसित, और हरा-भरा बनाये।… pic.twitter.com/qhb2ynta03
जय मांढरे वाली माता की!#16_का_सवेरा pic.twitter.com/miA2lhgymn
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) April 15, 2024
दोपहर 12.45 बजे से होगा जनसभा
सिंधिया ने नामांकन से जुड़ी जानकारी देते हुए आगे लिखा कि "गुना बायपास पर शिवपुरी आगमन से रोड शो एवं शिवपुरी, पोलो ग्राउंड में जनसभा दोपहर 12.45 बजे से होगा इसमें आप सब सादर आमंत्रित हैं"
कुलदेवी के लिए आशीर्वाद
केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक और वीडियो जारी किया है इस वीडियो में वह सिंधिया राजघराने की कुलदेवी के रूप में मांढरे की माता को शीश नवाते नजर आ रहे हैं. सिंधिया परंपरा के अनुसार नवरात्रों में विशेष पूजा अर्चना करने यहां पहुंचे. इसके साथ ही जब भी वह कोई बड़ा काम करने जाते हैं तो अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद जरूर लेते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मांढरे की माता को भोग प्रसादी अर्पित करने के साथ उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Polls 2024: पिछली बार BJP को 28 सीट, इस बार क्या...देश के दिल MP का मूड जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)