(Source: Poll of Polls)
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हिन्दू संगठन ने निकाली रैली, उमड़ा जन सैलाब
MP News: बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एकाएक देश भर में चर्चाओं में आ गए थे.
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भर में एक तरफ जहां धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनको भारी समर्थन भी मिल रहा है. रविवार को गुना में बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिन्दू संगठन ने रैली निकाली. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर खड़े किए थे सवाल
बता दें पिछले दिनों महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के संत पर सवाल खड़े किए थे. उनके सवालों के बाद बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एकाएक देश भर में चर्चाओं में आ गए थे. कोई राजनेता उनके विरोध में तो कोई उनके समर्थन में बयानबाजी कर रहा था. इधर छत्तीसगढ़ में आयोजित कथा के दौरान बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी श्याम मानव को खुला चैलेंज दे दिया था. संत शास्त्री ने श्याम मानव को छत्तसीगढ़ आने की बात कही थी. इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा था.
नेताप्रतिपक्ष विरोध में तो कमलनाथ ने किया समर्थन
इधर बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मामले में सियासी तीर भी जमकर चले. जहां बीजेपी नेता पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बोलते नजर आए थे तो वहीं कांग्रेसी उनका विरोध करते दिखे. बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में बोले थे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन करते दिखे.
रैली में उमड़ा जनसैलाब
बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिन्दू संगठनों द्वारा भी जमकर रैली निकाली जा रही है. बीते दिनों छतरपुर व भोपाल में हिन्दू संगठनों ने रैली निकालकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया तो वहीं रविवार को गुना जिले में हिन्दू संगठनों ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में रैली निकाली, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: