Guna Crime: एमपी में बहन के अपहरण का विरोध करने पर पारधी समुदाय के युवक को मारी गोली, हुई मौत
Guna Murder News: गुना में पारधी समुदाय के एक युवक को गोली मार दी गई है. पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई है.
Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से इंसानियत को शर्माशार करने वाले मामला सामने आया है. गुना जिले के खानाबदोश पारधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एक युवती का कथित तौर पर अपहरण करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उसके 25 वर्षीय भाई को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी.
दरअसल, ये पूरा मामला गुना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर धरनावदा इलाके का है. जहां कुछ लोगों ने खानाबदोश पारधी समुदाय की एक युवती का कथित तौर पर अपहरण करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद उसके भाई ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पांव में गोली मार दी. इलाज के लिए भोपाल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
इलाज के लिए भोपाल ले जाते समय मौत
इस घटना के संबंध में धरनावदा पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षख राजेंद्र सिंह ने बताया कि बहन के अपहरण का कथित प्रयास का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने धर्मपाल पारधी नाम के युवक के पैर में गोली मार दी. उन्होंने आगे बताया कि गोली लगने से घायल धर्मपाल पारधी को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल ले जाया गाय, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
धरनावदा पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षख राजेंद्र सिंह के मुताबिक, गोली लगने से घायल धर्मपाल पारधी को इलाज के लिए राजधानी भोपाल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में सात से आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने घटना के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: Ujjain: काल भैरव मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं से मारपीट के बाद हटाई गईं दुकानें, खाली जमीन पर होगा य काम