गुना में पुलिस चौकी पर हमला, FIR दर्ज करा रहे लोगों की पिटाई, पुलिसकर्मियों ने छुपकर बचाई जान
Guna News: गुना में पुलिस चौकी पर करीब 40 की संख्या में आए बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं शिकायत दर्ज कराने आए लोगों से मारपीट की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छुपकर जान बचाई.
MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में भीड़ ने एक पुलिस चौकी पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की, जिसमें चार लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुरा गांव में उकावद चौकी पर हुई.
खोखा लगाने को लेकर दो समूहों में हुई थी झड़प
उपनिरीक्षक संजीव यादव ने बताया, 'एक खोखा लगाने को लेकर दो समूहों में झड़प हो गई थी, जिसके बाद एक समूह के चार लोग प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए चौकी पर आ गए. इसी बीच, दूसरे समूह के करीब 40 लोग आए और इन चारों की पिटाई कर दी. उन्होंने चौकी में तोड़फोड़ भी की.
उन्होंने कहा, 'तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास, दंगा और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
सहायक उप निरीक्षक व थाना प्रभारी लाइन हाजिर
उपनिरीक्षक संजीव यादव ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हमलावर उन दो लोगों को लेकर गए हैं जिन्हें पुलिस झड़प के सिलसिले में चौकी लेकर आई थी. दूसरे अधिकारियों ने बताया कि चौकी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक गिरिराज जाटव और मधुसूदनगढ़ थाने के प्रभारी सुरेश कुशवाह को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया.
पुलिसकर्मियों ने कमरे में छुपकर जान बचाई
घटना के समय चौकी में सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही मौजूद थे. कमरे में छुपकर हमलावरों ने अपनी जान बचाई. पुलिस में शिकायत देने आए चार लोग हमलावरों से बचने के लिए बाथरूम में घुस गए लेकिन हमलावरों ने गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाल लिया और लाठी-डंडो से मारपीट की. हमले में घायल जसमन गुर्जर, सरजन सिंह गुर्जर, सीताराम गुर्जर और राधेश्याम गुर्जर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बजट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा दावा, 'पांच साल बाद...'