Guna Police Killing: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) जिले में शिकारियों और पुलिस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Datt Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि गुना में जिस तरह से शिकारियों ने हमला किया वो निंदनीय है. प्रदेश पूरी तरह से सहायता करने के लिए तैयार है. आरोपी नौशाद खान और छह अन्य की इस साजिश के पीछे कौन है ये सबसे बड़ा सवाल है? इतनी बड़ी संख्या में हथियार कैसे आए और किसके संरक्षण में आए? इस मामले के पूरे तार राघोगढ़ किले से जुड़े हैं. आरोपियों को इनका संरक्षण है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह से जुड़े हुए लोग ऐसे संरक्षण में ऐसे काम करते हैं, प्रदेश सरकार इसकी भी जांच करें. आरोपियों के पास किसके संरक्षण में इतने बड़ी तादाद में हथियार कहां से आए हैं. ऐसे लोग अब प्रदेश में कहीं भी नहीं बचेंगे. दिग्विजय सिंह जैसे लोग खरगोन में माहौल खराब कर रहे थे. विष्णुदत्त शर्मा ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह के लोग ही पुलिस के ऊपर हमला कर रहे हैं.


पुलिसकर्मी नीरज भार्गव का गुना में हुआ अंतिम संस्कार


बता दें कि पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए 3 पुलिसकर्मियों में से एक आरक्षी नीरज भार्गव का अंतिम संस्कार गुना स्थित श्रीराम मुक्तिधाम में किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, गुना कलेक्टर, आईजी श्रीनिवास वर्मा के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग थे. अंतिम संस्कार के दौरान भारी जनसमूह मुक्तिधाम में एकत्र हुआ और लोगों ने नीरज भार्गव अमर रहे के नारे भी लगाए.


Bastar: सब्जी बेचने वाले की बेटी बनी बस्तर जिले की कक्षा 12वीं टॉपर, बनना चाहती है प्रशासनिक अधिकारी


डी श्रीनिवास ग्वालियर के नए आईजी


इधर ग्वालियर रेंज के आईजी अनिल शर्मा का तबादला कर दिया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच किया गया है, उनके स्थान पर एडीजी डी श्रीनिवास शर्मा को ग्वालियर आईजी के पदभार पर भेजा गया है.


वीडी शर्मा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के आरोपों पर जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा कि  नाकामी छुपाने के लिए दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाए गए है. संरक्षण हमेशा सत्ताधारी दल का मिलता है. मध्य प्रदेश सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एमपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, पुलिस वालों की हत्या हो गई. कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश का इंटेलिजेंस फेल हो चुका है. गुना क्षेत्र सिंधिया का भी और जिले से सरकार में तीन मंत्री है. जांच करवाएं और दूध का दूध पानी का पानी करें.


दिग्विजय सिंह ने घटना की जांच की मांग की


गुना घटना पर दिग्विजय सिंह ने जांच की मांग की है. वीडी शर्मा के आरोपों पर दिग्विजय ने ट्वीट कर जवाब दिया है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि ''मैं सहमत हूं, केंद्र में सरकार भाजपा की, मध्य प्रदेश में सरकार भाजपा की, भाजपा सरकार जांच करवाए, जो भी दोषी हों उन्हें इस जघन्य अपराध करने की सख्त से सख्त सजा दें. मेरी पूरी सहानुभूति उन तीन निर्दोष कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ है, जिन्होंने शहादत दी है.



एक आरोपी के घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर


तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद तत्परता से पुलिस छानबीन में जुट गई. गोलीकांड में मारे गए एक आरोपी के उस घर को जेसीबी से गिरा दिया गया, जहां पर उसकी लाश को छिपा कर रखा गया था. आरोन थाना अंतर्गत सहरोग के पास एक घर में से मृतक आरोपी का शव बरामद हुआ था, यह घर भी इसी आरोपी का बताया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा प्रशासन के आदेश पर मकान में जेसीबी चलाई गई. आरोपी का नाम नौशाद खान बताया गया जो पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारा गया था.


Sehore News: सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM शिवराज ने खुद का स्वागत कराने से रोका, कही ये बात