देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस गुरुवार को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में फेल साबित हुई. यूपी और उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी दहाई अंक भी नहीं पार कर पाई  और उत्तर प्रदेश में तो 2 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस 18-18 सीटों पर नजर आई. पार्टी के ऐसे निराशाजनक नतीजों पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. इसका आत्म चिंतन किया जाएगा कि कहां क्या गलती रही है. इस बारे में विचार विमर्श करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष और वर्किंग कमेटी इसपर मंथन करेगी.


मंथन होगा-दिग्विजय
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को राधोगढ़ पहुंचे थे .जहां उन्होंने गरीब और निर्धन लोगों के लिए तैयार किए गए आशालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार को स्वीकार करते हुए कहा कि परिणाम काफी निराशाजनक रहे. उन्होंने कहा कि कहां क्या गलती रही इस बारे में विचार विमर्श करेंगे. कांग्रेस पार्टी इस पर मंथन करेगी.


Sehore: सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में बीजेपी की जीत का जश्न, काग्रेंस को बड़ा झटका, आप को पजांब में मौका


राज्य में चुनाव के लिए तैयार-दिग्विजय
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार ह. जिसके लिए कमर कस ली है. कमलनाथ जी पूरा प्रयास कर रहे हैं और हम सब उनके साथ हैं. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी.


UP Election Result 2022: यूपी में बीजेपी की जीत के बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात