Guna Road Accident: मध्य प्रदेश के गुना में एक भयंकर रोड एक्सीडेंट की खबर है. इंदौर से ग्वालियर जा रही बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बस में बैठे 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. वहीं, 2 यात्रियों की की भी सूचना है. एक्सीडेंट के बाद से ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


जानकारी के अनुसार, इंदौर से ग्वालियर जा रही राइन स्टार की बस जो गुना के NH6 पर सवारी उतारने के लिए खड़ी हुई थी. उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में से 12 से ज्यादा घायल हो गए और दो यात्रियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय म्याना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रहवासियों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर जिल अस्पताल पहुंचाया.




घायलों के नाम सामने
घायल हुए कुछ यात्रियों के नाम सामने आए हैं. इनमें मोनू शर्मा(25) निवासी शिवपुरी, महेश (26) निवासी ग्वालियर, मोनू रघुवंशी (30) निवासी भुजरिया तालाब गुना, कल्लू रघुवंशी (30) निवासी लुकवासा, शिवपुरी, दुर्गेश केवट (33) निवासी इंदार, शिवपुरी, शमीम शाह (30) निवासी लखनऊ, भुरियाबाई केवट (30) निवासी इंदार, शिवपुरी, कार्तिक (10) निवासी इंदार, शिवपुरी शामिल हैं.


तड़के 5 बजे अंधेरे में हुआ हादसा
वहीं, म्याना थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार राइन स्टार की बस इंदौर से ग्वालियर जा रही थी, तभी बड़े हादसे का शिकार हो गई. तड़के करीब 5.00-5.30 बजे म्याना कस्बे के ओवरब्रिज के ऊपर हरियाणा से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इसमें करीब 12 यात्री घायल हुए हैं. वहीं, सीहोर जिले की रहने वाली महिला गायत्री बाई की मौके पर ही मौत हो गई थी. सभी घायलों को पास के ही जिला अस्पताल भेजा गया था. सभी का उपचार जारी है. 


वहीं, इलाज के दौरान एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम गुना निवासी उदय सिंह है. ट्रक भी आगे से क्षतिग्रस्त हुआ है और ड्राइवर-कंडक्टर दोनों फरार हैं. जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 लोग सवार थे. फिलहाल अभी घायलों का इलाज जारी है. पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें: Watch: इंदौर में धू- धूकर जली टाटा नैनो कार, मालिक ने इस तरह से बचाई अपनी जान, देखें वीडियो