Guna Road Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी के बड़े भाई और उनकी पत्नी, जिस कार में जा रहे थे वो पलट गई. इस हादसे में उन दोनों के साथ ड्राइवर भी घायल हो गया है. इसकी जानकारी म्याना पुलिस थाने के निरीक्षक संजीत मावई ने दी है. 


जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी के भाई रवि माहेश्वरी, उनकी पत्नी आशा देवी और चालक अमित शर्मा को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई.


गड्ढों से भरी सड़क पर हुआ एक्सीडेंट
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 'यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर भदौन में सुबह 8:30 बजे हुई. घायल व्यक्ति इंदौर से ग्वालियर की ओर जा रहे थे. जिस सड़क पर दुर्घटना हुई, वह बारिश के कारण गड्ढों से भरी हुई है.'  


गाय को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक शर्मा एक गाय को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी गाड़ी गड्ढे की वजह से पलट गई, सौभाग्य से कार पास में पानी से भरी खाई में नहीं गिरी.’’ गुना के कलेक्टर सतेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस जेके माहेश्वरी मूल रूप से ग्वालियर के पड़ोसी जिले मुरैना के जौरा कस्बे के निवासी हैं. 


दमोह हादसे में चार लोगों की मौत
बता दें, बीते सोमवार ही मध्य प्रदेश के दमोह जिले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से भी 10 की हालत गंभीर है. ये श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जटाशंकर धाम जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गए. 


हटा ब्लॉक के फतेहपुर गांव के पास ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण खोने के बाद पलट गई और उसमें बैठे 40 लोग भी नीचे गिर गए. सवारियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. 


यह भी पढ़ें: भगवान महाकाल की अंतिम सवारी में 'शाही' शब्द को लेकर विवाद, साधु-संतों की क्या है प्रतिक्रिया?