MP: इंदौर आए गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली का जोधपुरी सूट और मोदी जैकेट पर आया दिल, जानिए फिर क्या किया?
इंदौर पहुंचे गुयाना के राष्ट्रपति पर जोधपुरी सूट और मोदी जैकेट का जादू चल गया है. एनआरआई सम्मेलन के समापन समारोह में इरफान अली मंच पर नीला कुर्ता-पजामा और सफेद मोदी जैकेट में नजर आए थे.
MP News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Global Investors Summit 2023) और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Pravasi Bharatiya Sammelan) में शामिल होने इंदौर (Indore) आए गुयाना (Guyana) के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली का जोधपुरी सूट और मोदी जैकेट पर दिल आ गया है. उन्होंने फैशन डिज़ाइनर आसिफ शाह को 35 तरह के जोधपुरी सूट और मोदी जैकेट सिलने का ऑर्डर दे दिया है. इंदौर आने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली को भारतीय परिधान और मेहमाननवाजी ने खासा प्रभावित किया. उन्होंने एनआरआई सम्मेलन के समापन समारोह में मोदी जैकेट पहनने की इच्छा जाहिर की थी.
गुयाना के राष्ट्रपति पर छाया जोधपुरी सूट और मोदी जैकेट का जादू
आसिफ शाह के बनाए मोदी जैकेट, कुर्ता-पजामा को पहनकर इरफान अली ने मंच साझा किया. इरफान अली फैशन डिजाइनर आसिफ शाह से 35 तरह के जोधपुरी सूट, जैकेट, फॉर्मल सूट, कैजुअल, सेमी फॉर्मल शर्ट तैयार करा रहे हैं. राष्ट्रपति इरफान अली की इच्छा जाहिर करने ड्रेस की मांग पूरी की गई थी. भारतीय परिधान गुयाना दूतावास के जरिए राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा. एनआरआई सम्मेलन के समापन समारोह में प्रेसिडेंट मोहम्मद इरफान अली मंच पर नीला कुर्ता-पजामा और सफेद मोदी जैकेट में नजर आए थे. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के साथ मंच साझा किया था.
फैशन डिजाइनर आसिफ शाह को दिया 35 जोड़ी सिलने का ऑर्डर
समापन समारोह में फैशन डिजाइनर आसिफ शाह के बनाए ड्रेस की काफी सराहना हुई थी. अब बहुत जल्द राष्ट्रपति इरफान अली गुयाना में भारतीय परिधान पहने नजर आएंगे. इरफान अली आसिफ शाह से एक दो नहीं बल्कि 35 तरह के जोधपुरी सूट और मोदी जैकेट सिलवा रहे हैं. दुनिया भर के लोग भारतीय संस्कृति और परिधान से प्रभावित होते हैं. इंदौर में भारतीय परिधान का डंका बजा है. एक बार भारतीय पहनावे को धारण करनेवाला कायल हो जाता है.